Class 11 Physics Vvi Objective Questions Chapter 1 hindi medium | Based on NCERT | Class 11 Biology MCQ Chapter 1 | NEET 2024

Class 11 physics MCQ chapter 1


Class 11 physics chapter 1

भौतिक जगत (Physical World)

[1] भौतिकी के जनक कौन है ?

(A) अरस्तु
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(C) गैलीलियो गैलीली
(D) सर आइज़क न्यूटन

Ans = C


[2] भौतिकी शब्द किस भाषा से लिया गया ?

(A) लैटिन भाषा
(B) ग्रीक भाषा
(C) अरबी भाषा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans = B

[3] भौतिक शास्त्र है -

(A) भौतिक विषयों का अध्ययन
(B) भौतिक वस्तुओं का अध्ययन
(C) प्रकृति के विभिन्न घटनाक्रमों का अध्ययन
(D) विकल्प (B) एवं (C) दोनों

Ans (D) विकल्प (B) एवं (C) दोनों

[4] नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय वैज्ञानिक थे :-

(A) श्री जे०सी० बोस
(B) एचजे० भाभा
(C) एम० एन० शाह
(D) सर सी०वी० रमन

Ans (D) सर सी०वी० रमन

[5] गुरुत्वाकर्षण की खोज की -

(A) बेथे ने
(B) आइन्सटाइन ने
(C) न्यूटन ने
(D) रदरफोर्ड ने

Ans (C) न्यूटन ने

[6] रेडियोधर्मिता की खोज किसके द्वारा की गयी?

(A) चैडविक
(B) रदरफोर्ड
(C) बेकुरल
(D) रॉञ्जन

Ans (C) बेकुरल

[7] प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार हुआ -

(A) 1942 में
(B) 1946 में
(C) 1947 में
(D) 1948 में

Ans (B) 1946 में

[8] प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार हुआ

(A) 1942 में
(B) 1946 में
(C) 1947 में
(D) 1948 में

Ans (B) 1946 में

[9] डी-ब्रॉगली सम्बन्धित है।

(A) जर्मनी से
(B) इंग्लैण्ड से
(C) फ्रांस से
(D) अमेरिका से

Ans (iii) फ्रांस से

[10] परमाणु के नाभिक की खोज की थी -

(A) न्यूटन
(B) थॉमसन
(C) रदरफोर्ड
(D) मैक्सवेल

Ans (B) रदरफोर्ड

[11] द्रव्यमान-ऊर्जा की तुल्यता किस वैज्ञानिक ने स्थापित की?

(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) आइन्सटाइन
(D) फैराडे

Ans (C) आइन्सटाइन

[12] प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे अधिक निर्बल बल है :-

(A) गुरुत्वाकर्षण बल,
(B) वैद्युत चुम्बकीय बल,
(C) दुर्बल नाभिकीय बल
(D) प्रबल नाभिकीय बल

Ans (A) गुरुत्वाकर्षण बल

[13] प्रबल नाभिकीय बल विद्युत चुम्बकीय बलों की अपेक्षा होता है -

(A) 100 गुना क्षीण
(B) 100 गुना प्रबल
(C) 106 गुना क्षीण
(D) 106 गुना प्रबल

Ans (B) 100 गुना प्रबल

[14] अब्दुस सलाम को निम्न में से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) अणुओं द्वारा प्रकाश का अप्रत्यास्थ प्रकीर्णन
(B) दुर्बल तथा विद्युत चुम्बकीय बलों का एकीकरण
(C) अति चालकता
(D) लेसर तकनीक

Ans (B) दुर्बल तथा विद्युत चुम्बकीय बलों का एकीकरण

[15] टेलीविजन का आविष्कार किया -

(A) राइट ब्रदर्स ने
(B) मूलर ने
(C) बेयर्ड ने
(D) गोडार्ड ने

Ans (B) बेयर्ड ने

[16] एक प्रकाश वर्ष की दूरी कितनी होती हैं ?

(A) 9.46×10¹⁰ KM
(B) 9.46×10¹² KM
(C) 9.46×10¹² M
(D) 9.46×10¹⁵ KM

Ans = B

[17] निम्न में से कौन सा व्युत्पन्न मात्रक है -

(A) किलोग्राम
(B) मीटर / सेकंड ²
(C) कैंडीला
(D) ताप

Ans = B

[18] शक्ति का मात्रक क्या है ?

(A) न्यूटन
(B) वाट
(C) लंबाई
(D) जूल

Ans = B

[19] 1 मीटर तुल्य हैं -

(A) 10¹⁰ A
(B) 10⁸ A
(C) 10⁶ A
(D) 10⁷ A

Ans = A

[20] फर्मी मात्रक होता है

(A) द्रव्यमान का
(B) संवेग का
(C) लंबाई का
(D) ऊर्जा का

Ans = C

👉 बल का CGS मात्रक क्या होता है ?

(A) न्यूटन
(B) एंपियर
(C) कैंडीला
(D) डायन

Ans = D


Post a Comment

2 Comments

If you have any doubt. Please let me know