#1 Gk Question || Gk Quiz || Gk in Hindi || Gk Question & Answer || Gk || Study Base

 Top 20 Interesting GK Questions in Hindi 

Top GK Questions 


[1] वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?

(A) हाथी
(B) शार्क मछली
(C) व्हेल मछली
(D) शेर

Ans = (C) व्हेल मछली


[2] किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?

(A) ऊंट
(B) हिप्पो
(C) भैंस
(D) शेर

Ans = (B) हिप्पो


[3] विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं ?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) सिंगापुर
(D) वेटिकन सिटी

Ans = (C) सिंगापुर


[4] स्वतंत्र भारत में पहली बार किस प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की ?

(A) श्री मोरारजी देसाई
(B) नरेंद्र मोदी
(C) इंदिरा गांधी
(D) मनमोहन सिंह

Ans = (A) श्री मोरारजी देसाई


[5] दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ कौन सा है ?

(A) बरगद का पेड़
(B) शीशम का पेड़
(C) पीपल का पेड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans = (C) पीपल का पेड़


[6] वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है ?

(A) भालू
(B) चिंपैंजी
(C) बंदर
(D) बाघ

Ans = (A) भालू


[7] दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट कहां है ?

(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) भारत

Ans = (D) भारत


[8] मरने के बाद शरीर का कितना ग्राम वजन कम हो जाता है

(A) 1g
(B) 50g
(C) 21g
(D) 33g

Ans = (C) 21g


[9] एशिया का प्रवेश द्वार किस देश को कहा जाता है ?

(A) अफगानिस्तान
(B) तुर्की
(C) भारत
(D) चीन

Ans = (B) तुर्की


[10] मानव शरीर में सबसे व्यस्त अंग कौन सा है ?

(A) यकृत
(B) दिल
(C) दिमाग
(D) आमाशय

Ans = (B) दिल


[11] किस जीव में दिल और दिमाग दोनों नहीं होता है ?

(A) ऑक्टोपस
(B) जेलीफिश
(C) स्टारफिश
(D) घोंघा

Ans = (B) जेलीफिश


[12] आंख का वजन लगभग होता है -

(A) 25g
(B) 1g
(C) 11g
(D) 8g

Ans = (D) 8g


[13] घड़ी का आविष्कार कब किया गया था ?

(A) 996
(B) 1371
(C) 769
(D) 1455

Ans = (A) 996


[14] किस फल को पकने में 2 साल लगते हैं ?

(A) तरबूज
(B) पपीता
(C) अनानस
(D) आम

Ans = (C) अनानस


[15] किस राज्य को भारत का दिल कहा जाता है

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) बेंगलुरु
(C) कश्मीर
(D) मध्य प्रदेश

Ans = (D) मध्य प्रदेश


[16] किस देश में 40 मिनट की रात होती है?

(A) नॉर्वे
(B) सिंगापुर
(C) पेरू
(D) मैक्सिको सिटी

Ans = (A) नॉर्वे


[17] किस देश में चुइंगम पर बैन है -

(A) इटली
(B) जापान
(C) नॉर्वे
(D) सिंगापुर

Ans = (D) सिंगापुर


[18] गुब्बारे को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

Ans = (C) हाइड्रोजन


[19] विश्व में सबसे ज्यादा समाचार किस देश में पढ़ा जाता है ?

(A) भारत
(B) चीन
(C) दुबई
(D) हॉन्ग कोंग

Ans = comment kare


[20] पूरे विश्व में सबसे महंगा खनिज कौन सा है ?

(A) मैग्नीशियम
(B) यूरेनियम
(C) एल्युमिनियम
(D) कैल्शियम

Ans = (B) यूरेनियम


👉 औसतन एक हाथी का दिल 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है ?

(A) 100
(B) 400
(C) 300
(D) 150

Ans = (C) 300

  • Any doubt related this question please comment

Post a Comment

0 Comments