![]() |
Class 12 Biology Chjapter 1 |
जीवो में जनन ( Reproductive Health)
[1] बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) पौलिकार्पिक
(B) पार्थेनोकार्पिक
(C) पोमोकार्पिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) पार्थेनोकार्पिक
[2] अमीबा में प्रजनन किस प्रकार होता है ?
(A) कोनिडिया
(B) कलिका
(C) जिम्मयूल्स
(D) द्विखंडन द्वारा
Ans (D) द्विखंडन द्वारा
[3] रात में खिलने वाले पुष्प साधारणतः ………
(A) हल्के होते हैं
(B) छोटे होते हैं
(C) चमकीले रंगों वाले हैं
(D) गच्छों में खिलते हैं
Ans (B) छोटे होते हैं
[4] स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है ?
(A) केन्द्रक
(B) रसधानी
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) सेंट्रीओल
Ans (C) माइटोकॉन्ड्रिया
[5] बीजाणुओं द्वारा जनन करने वाले पौधे जैसे-मॉर्स, फर्न सामान्यतः किस समूह में रखे जाते हैं ?
(A) स्पोरोफाइट्स
(B) थैलोफाइट्स
(C) किप्टोगेग्म
(D) ब्रायोफाइट्स
Ans (C) किप्टोगेग्म
[6] ईख (sugarcane) में ग्राफ्टिंग नहीं हो सकता है, क्योंकि
(A) vascular bundles बिखरे होते हैं।
(B) फ्लोएम जाइलम के अंदर की ओर होते हैं।
(C) ईख के पौधे कोमल (delicate) होते हैं।
(D) यह चोट को सहने में असमर्थ होता है।
Ans (A) vascular bundles बिखरे होते हैं।
[7] 124 शुक्राणुओं के निर्माण में कितने अर्द्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता है ?
(A) 124
(B) 31
(C) 30
(D) 62
Ans (B) 31
[8] जन्म से लेकर प्राकृतिक मृत्यु के बीच की अवस्था को कहते हैं :
(A) जीवन-काल
(B) जीवन चक्र
(C) कायिक अवस्था
(D) सभी
Ans (A) जीवन-काल
[9] निम्नलिखित में सही का चुनाव करें :
(A) स्पोंज का जूस्पोर
(B) पेनिसिलियम में जिम्यूलस
(C) शैवाल में कोनिडिया
(D) हाइड्रा की कलिका (bud)
Ans (D) हाइड्रा की कलिका (bud)
[10] अगुणित कोशिकाओं के संलयन की प्रक्रिया को ………. कहते हैं।
(A) कोशिका चक्र
(B) अर्द्धसूत्री विभाजन को
(C) समसूत्री विभाजन
(D) संयुग्मन (syngamy)
Ans (D) संयुग्मन (syngamy)
[11] अंड-प्रजक निम्नांकित में कौन है ?
(A) सर्प
(B) मगरमच्छ
(C) मुर्गी
(D) इनमें से सभी
Ans (D) इनमें से सभी
[12] निषेचन तक की क्रिया में ovule विकसित होकर बीज बनता है जबकि carpel से क्या विकसित होता है ?
(A) पेरी स्पर्म
(B) पेरिकार्प
(C) टेस्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) पेरिकार्प
[13] पेनिसीलियम नामक कवक में अलैंगिक जनन मुख्य रूप से किस संरचना के द्वारा होता है ?
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) कोनिडिया
(D) जेम्यूलस
Ans (C) कोनिडिया
[14] पिस्टिया में कायिका प्रवर्धन किसके द्वारा होता है?
(A) स्टॉलोन
(B) ऑफसेट
(C) रनर
(D) सकर
Ans (B) ऑफसेट
[15] जलकुम्भी 65,000 से अधिक पौधे कितने माह में उत्पन्न कर सकता है?
(A) 8 माह
(C) 5 माह
(B) 6 माह
(D) 12 माह
Answer :- (A) 8 माह
[16] जब निषेचन जीव के शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं :
(A) बाह्य निषेचन
(B) अनिषेक जनन
(C) आन्तरिक निषेचन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) बाह्य निषेचन
[17] निम्नलिखित में से कौन-सा पादप उभयलिंगाश्रयी होता है ?
(A) मार्केन्शिया
(B) पाइनस
(C) साइकस
(D) पपीता
Ans (B) पाइनस
[18] निम्नलिखित में से किसमें युग्मक स्थानान्तरण के लिए जल की आवश्यकता नहीं
(A) शैवाल शिकागो
(B) ब्रायोफायट्स कराया
(C) टेरिडोफायट्स
(D) जिम्नोस्पर्म
Ans (D) जिम्नोस्पर्म
[19] शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ?
(A) इन विट्रो
(B) इन वीवो
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) इन विट्रो
[20] निम्नलिखित में से किसमें oestrus cycle नहीं होता है ?
(A) गाय
(B) भेड़ा
(C) बंदर की
(D) कुत्ता
Ans (C) बंदर की
👉 भ्रूण के विकास की क्रिया को कहते हैं :
(A) viviparyo
(B) पार्थेनोजेनेसिस का
(C) embryogenesis
(D) स्पोरोजेनेसिस
Ans (C) embryogenesis
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know