Top 20 GK Question in hindi Part 1 | Interesting GK Question | Gk Question & Answers | Hindi GK Quiz

 

Top 20 GK Question in hindi Part 1 | Interesting GK Question | Gk Question & Answers | Hindi GK Quiz



[1] मनुष्य के शरीर में सबसे ज्यादा मात्रा में पाए जाने वाला तत्व क्या है?

(A) आयरन
(B) कॉपर
(C) तांबा
(D) ऑक्सीजन

Ans = (D) ऑक्सीजन


[2] गुप्त काल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किए गए थे?

(A) तांबा
(B) सोना
(C) चांदी
(D) पीतल

Ans = (B) सोना


[3] भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है-

(A) अरावली
(B) विंध्य
(C) सतपुड़ा
(D) हिमालय

Ans . = (A) अरावली


[4] हिन्दी के किस साहित्यकार ने अपना उपनाम `सितारे हिन्द` रखा था?

(A) राजा लक्ष्मण सिंह
(B) राजा शिवप्रसाद
(C) इंशाअल्ला खां
(D) सदासुख लाल

Ans = (B) राजा शिवप्रसाद

[5] कंप्यूटर की-बोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं होता है?

(A) Shift
(B) backspace
(C) space bar
(D) control

Ans = (C) space bar


[6] प्लासी का युद्ध कब हुआ था?

(A) 1857
(B) 1757
(C) 1945
(D) 1657

Ans = (B) 1757


[7] रेल पथ के मीटर गेज की चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 1 मीटर
(B) 2 मीटर
(C) 3 मीटर
(D) 4 मीटर

Ans = (A) 1 मीटर


[8] भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 मार्च
(B) 13 फरवरी
(C) 7 अप्रैल
(D) 12 जनवरी

Ans = (D) 12 जनवरी


[9] पृथ्वीराज विजय' का लेखक है?

(A) चंदबरदाई
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) जयानक
(D) नयनचंद्र सूरि

Ans = (C) जयानक


[10] इनमें से `पेट्रोलियम` में किसकी बहुतायत होती?

(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

Ans = (C) ब्यूटेन


[11] आराम हराम है का नारा किसने दिया था ?

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Ans = (B) जवाहरलाल नेहरू


[12] भारत और चीन के बीच सीमा रेखा को क्या कहा जाता है ?

(A) मैकमोहन रेखा
(B) रेडक्लिफ रेखा
(C) ड्यूरेड रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans = (A) मैकमोहन रेखा


[13] भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

Ans = (B) गुजरात


[14] भारत का स्विट्जरलैंड किसे कहा जाता है ?

(A) जम्मूकश्मीर
(B) हैदराबाद
(C) कानपुर
(D) उत्तराखंड

Ans = (A) जम्मूकश्मीर


[15] भारत में टेलीविजन कार्यक्रम का प्रसारण पहली बार कब हुआ था ?

(A) 1957
(B) 1962
(C) 1949
(D) 1959

Ans = (D) 1959


[16] पानी का क्वथनांक निर्भर करता है ?

(A) वायुमंडलीय दाब
(B) आयतन
(C) घनत्व
(D) द्रव्यमान

Ans = (A) वायुमंडलीय दाब


[17] ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?

(A) सुनीता रानी
(B) करनम मल्लेश्वरी
(C) शाइनी अग्रवाल
(D) डी. कुंजुरानी

Ans = (B) करनम मल्लेश्वरी


[18] ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था?

(A) मुहम्मद हुसैन
(B) उस्ताद ईसा
(C) शाह अब्बास
(D) ईसमाइल

Ans = (B) उस्ताद ईसा


[19] 'इतिहास का जनक' किसे कहा जाता है?

(A) प्लूटार्क
(B) जस्टिन
(C) प्लिनी
(D) हेरोडोटस

Ans = (D) हेरोडोटस


[20] किस देश को सांपों का देश कहा जाता है ?

(A) मंगोलिया
(B) वियतनाम
(C) ब्राज़ील
(D) बेल्जियम

Ans = (C) ब्राज़ील


👉 रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा?

(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) अफगानिस्तान

Ans = (C) बांग्लादेश


Post a Comment

0 Comments