ठोस अवस्था | Class 12 Chemistry chapter 1 Objective Questions | Chem Mcq-15 | Board Exam NEET 2024

 Class 12 Chemistry MCQ chapter 1

class 12 chemistry mcq chap 1
Class 12 Chemistry chapter 1


ठोस अवस्था (The Solid State)


[1] निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस है?

(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कांच
(D) साधारण नमक

Ans = (C) कांच


[2] किस यूनिट सेल के लिए ∝ = β = 90°, a=b≠c

(A) क्यूबिक (cubic)
(B) ट्राइक्लीनिक
(C) हेक्सागोनल
(D) टेट्रागोनल

Ans = (D) टेट्रागोनल


[3] NaCl क्रिस्टल की संरचना होती है?

(A) पिण्ड केंद्रित
(B) फलक केंद्रित
(C) चतुष्कोणीय
(D) सरल घनाकार

Ans = (B) फलक केंद्रित


[4] क्षारकीय धातु हैलाइडों के रंगीन होने की सामान्य कारण है :

(A) अन्तराकाशी स्थल
(B) F-केन्द्र
(C) शॉट्की दोष
(D) फ्रेंकेल दोष

Ans = (B) F-केन्द्र


[5] पारा (Mercury) का प्रतिरोध (resistance) शून्य हो जाता है –

(A) 4k पर
(B) 10k पर
(C) 20k पर
(D) 25k पर

Ans = (A) 4k पर


[6] निम्नलिखित में कौन-सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है ?

(A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण
(B) सुस्पष्ट द्रवणांक
(C) निश्चित ज्यामितीय आकृति
(D) उच्च अंतराण्विक बल

Ans = (A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण


[7] निम्न में से किस 0.1M विलियन का हिमांक न्यूनतम होगा?

(A) पोटेशियम सल्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) यूरिया
(D) ग्लुकोज

Ans = (A) पोटेशियम सल्फेट


[8] निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ?

(A) bcc और fcc
(B) hcp और सिम्पल क्यूबिक
(C) hcp और ccp
(D) bcc और hcp

Ans = (C) hcp और ccp


[9] सोडियम क्लोराइड का जालक है:

(A) षट्कोणीय
(B) अष्टफलकीय
(C) चतुष्फलकीय
(D) वर्ग समतलीय

Ans = (B) अष्टफलकीय


[10] घनाकार संरचना में पिण्ड केंद्रित परमाणु की समन्वयन संख्या होती है?

(A) 7
(B) 10
(C) 8
(D) 15

Ans = (C) 8

[11] किस रवा में बिंदु डिफेक्ट उसके घनत्व को घटा देता है तो उसे कहते हैं

(A) शॉटकी डिफेक्ट
(B) फ्रेन्कल डिफेक्ट
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans = (A) शॉटकी डिफेक्ट


[12] किसी क्रिस्टल के दो समानांतर तलों के मिलर निर्देशांक होते है :

(A) समान
(B) भिन्न-भिन्न
(C) शून्य
(D) इनमें कोई नहीं

Ans = (A) समान


[13] निम्नलिखित में कौन प्रतिचुंबकीय है ?

(A) Cr3+
(B) V2+
(C) Sc3+
(D) Ti3+

Ans = (C) Sc3+


[14] ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है –

(A) कोक
(B) हीरा
(C) ग्रेफाइट
(D) चारकोल

Ans = (C) ग्रेफाइट


[15] उस आयनिक यौगिक की चतुष्फलकीय आकृति होती है जिसमें r+/r– का मान निम्नलिखित में किसके बराबर होता है ?

(A) 0.414 से 0.732
(B) 0.732 से 1.00
(C) 0.155 से 0.225
(D) 0.225 से 0.414

Ans = (D) 0.225 से 0.414


[16] बेरवादार ठोस का उदाहरण है ?

(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) नमक
(D) रबर

Ans = (D) रबर


[17] ट्राइक्लीनिक (Triclinic) क्रिस्टल का अक्षीय कोण होता है :

(A) ∝ = β = y 90°
(B) ∝ = y = 90°, β≠ 90°
(C) ∝ ≠ β ≠ y ≠ 90°
(D) ∝ = β = y ≠ 90°

Ans = (C) ∝ ≠ β ≠ y ≠ 90°


[18] निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड लौह-चुम्बकत्व प्रदर्शित करता है ?

(A) CrO₂
(B) MnO₂
(C) Fe₃O₄
(D) V₂O₅

Ans = (A) CrO₂


[19] क्रिस्टलीय ठोस के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?

(A) वे निश्चित ताप पर पिघलते हैं
(B) वे विषमदैशिक होते हैं
(C) वे दीर्घ परासी व्यवस्था नहीं होते हैं
(D) वे वास्तविक ठोस कहलाते हैं

Ans = (C) वे दीर्घ परासी व्यवस्था नहीं होते हैं


[20] सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन है -

(A) 11.2 लीटर
(B) 22.4 लीटर
(C) 10.2 लीटर
(D) 22.8 लीटर

Ans = (B) 22.4 लीटर


👉 धातु आयन के रंगीन ज्वाला लौ का कारण है –

(A) फ्रेंकेल दोष
(B) शॉट्की दोष
(C) धातु की कमी का दोष
(D) धातु अधिकता का दोष

Ans = (D) धातु अधिकता का दोष


DOWNLOAD PDF



Post a Comment

0 Comments