पुष्पी पादपों की आकारिकी | Biology Class 11 chapter 5 Objective Questions |#5 Biology MCQ| NEET 2024

Class 11 biology MCQ Chapter 5 


जीव जगत (LIVING WORLD)

[1] कांटा एक स्तम्भीय रचना है क्योंकि यह

(A) धड़ (Trunk) से विकसित होता है ।

(B) कक्षस्थ कलिका से विकसित होता है ।

(C) बाह्म सतह से वृद्धि करता है ।

(D) नुकीला होता है।

Ans (B) कक्षस्थ कलिका से विकसित होता है ।


[2] निम्न में से क्या पत्ती की शिराओं का कार्य नहीं है?

(A) यांत्रिक सहारा

(B) जल व खनिज का परिवहन

(C) कार्बनिक भोज्य पदार्थो का परिवहन

(D) प्रकाश संश्लेषण

Ans (D) प्रकाश संश्लेषण


[3] यदि एक प्राथमिक जड़ सतत् वृद्धि करती है तो इस प्रकार के जड़ तंत्र को कहते हैं।

(A) द्वितीयक

(B) टैप

(C) फाइब्रस

(D) स्टिल्ट

Ans (B) टैप


[4] मूलांकुर के अलावा पौधें के किसी अन्य भाग से उत्पन्न होने वाली जड़ें होती हैं

(A) एपीफिल्लस (Epiphyllous)

(B) एपीकॉलस (Epicaulous)

(C) अपस्थानिक

(D) फाइब्रस

Ans (C) अपस्थानिक


[5] बरगद के पेड़ से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती हैं

(A) श्वसन जड़ें

(B) आरोही जड़ें

(C) लटकने वाली जड़ें

(D) स्तम्भ जड़ें

Ans (D) स्तम्भ जड़ें


[6] Assertion: झकड़ा जड़ तन्त्र, बड़ी संख्या में महीन तंतुयी जड़ों का बना होता है, जो तने के आधार से विकसित होती है।

Reason: झकड़ा जड़तन्त्र केवल द्विबीजपत्रियों में पाया जाता है

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।

Ans (C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।


[7] शकरकन्द किसके समजात होता है।

(A) अदरक के

(B) आलू के

(C) शलजम के

(D) अरबी के

Ans (C) शलजम के


[8] काँटें तने की रचना है क्योंकि यह

(A) धड़ से उत्पन्न होते हैं।

(B) कक्षीय कलिका से उत्पन्न होते हैं ।

(C) बाहरी सतह के द्वारा उत्पन्न होते हैं ।

(D) नुकीले होते हैं।

Ans (B) कक्षीय कलिका से उत्पन्न होते हैं ।


[9] मक्का में, रेशेदार जड़ें किससे उत्पन्न होती हैं

(A) निचली पर्वसंधि

(B) ऊपरी पर्वसंधि

(C) ऊपरी पर्व

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

Ans (A) निचली पर्वसंधि


[10] नागफनी में, प्रकाश संश्लेषण का कार्य किसके द्वारा होता है।

(A) क्लैडोड

(B) फिल्लोक्लैड (पर्णकाय स्तम्भ)

(C) फिल्लोड

(D) शल्ककन्द

Ans (B) फिल्लोक्लैड (पर्णकाय स्तम्भ)


[11] Assertion:- गुड़हल व सरसों में एकान्तर पर्णविन्यास पाया जाता है।

Reason:- एकान्तर पर्णविन्यास में पत्तियाँ पर्व सन्धि में एकान्तर क्रम में उत्पन्न होती हैं।

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।

Ans (B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।


[12] निम्न में से कौन एकान्तर पर्ण विन्यास का उदाहरण है?

(A) एल्सटोनिया 

(B) गुड़हल

(C) अमरुद

(D) आक

Ans (B) गुड़हल


[13] यदि पुंकेसर दलों से जुड़ते हैं तो इसे कहते हैं ।

(A) दलसम्मुख

(B) परिदललग्न

(C) दललग्न

(D) बाह्मदललग्न

Ans (C) दललग्न


[14] पादपों में एकान्तर, विपरीत और चक्रीय फाइलोटेक्सी प्रदर्शित करने का सही क्रम पहचानिए ।

(A) चायनारोज, केलोट्रोपिस और नीरियम

(B) चायनारोज, नीरियम और केलोट्रोपिस

(C) नीरियम, चाइनारोज और केलोट्रोपिस

(D) नीरियम, केलोट्रोपिस और चायनारोज

Ans (A) चायनारोज, केलोट्रोपिस और नीरियम


[15] निम्नलिखित में किस को सही मिलाया गया है

(A) प्याज- बल्ब

(B) अदरक- अन्तः भूस्तारी

(C) क्लैमाइडोमोनास - कोनीडीया

(D) यीस्ट- चलबीजाणु

Ans (A) प्याज-बल्ब


[16] समानान्तर शिराविन्यास किसमें पाया जाता है ?

(A) एकबीजपत्रों में

(B) द्विबीजपत्रों में

(C) सभी आवृतबीजियों में

(D) फर्मों में

Ans (A) एकबीजपत्रों में


[17] Assertion:- सायमोज शाखा विन्यास में कुछ समय पश्चात् शीर्षस्थ कलिकाओं की वृद्धि रूक जाती है।

Reason:- मुख्य तने की वृद्धि निश्चित होती हे।

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।

Ans (A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।


[18] प्याज भोजन का संग्रह किसमें करती है ।

(A) भूमिगत तना

(B) मांसल शल्कपत्र

(C) जड़

(D) प्ररोह

Ans (B) मांसल शल्कपत्र


[19] पत्तियाँ कहाँ उपस्थित होती हैं।

(A) पर्वसन्धि (Nodes) पर

(B) पर्व पर (Internodes)

(C) शीर्ष पर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

Ans(A) पर्वसन्धि (Nodes) पर


[20] जिंजर (अदरक) एक तना है जिसे जड़ से भिन्न कर सकते हैं क्योंकि यह

(A) भूमि के समानांतर उगता है।

(B) भोजन संग्रह करता है।

(C) क्लोरोफिल की कमी होती है।

(D) पर्वसंधिया तथा पर्वस् होते हैं ।

Ans (D) पर्वसंधिया तथा पर्वस् होते हैं ।


[21] निम्न कथनों पर विचार कीजिए ।

(1) असीमाक्षी पुष्पक्रम में, पुष्प तलाभिसारी क्रम में लगते हैं ।

(2) गुलाब के पौधे में पुष्प जायांगोपरिक (Epigynous) होते हैं।

(3) बैंगन में ओवरी सुपीरियर होती है।

(A) (1) तथा (2) सत्य है परन्तु (3) असत्य है।

(B) (1) तथा (3) सत्य है परन्तु (2) असत्य है।

(C) (1) तथा (3) असत्य है परन्तु (2) सत्य है।

(D) (2) तथा (3) सत्य है परन्तु (1) असत्य है।

Ans (C) (1) तथा (3) असत्य है परन्तु (2) सत्य है।


[22] असीमाक्ष/असीमाक्षी पुष्पक्रम में पुष्पों का खिलना होता है।

(A) अग्रभिसारी (Accropetally)

(B) तलाभिसारी (Basipetally)

(C) उपकेन्द्री

(D) अभिकेन्द्री

Ans (A) अग्रभिसारी (Accropetally)


[23] एक बीज पत्री पौधे में किसकी उपस्थिति उसका लाक्षणिक गुण है।

(A) रेशेदार जड़

(B) मूसला जड़

(C) वलयित जड़

(D) अवस्तमभ जड़

Ans (A) रेशेदार जड़


[24] तना कार्य कर सकता है।

(A) संग्रहण, सहारा एवं कायिक प्रवर्धन का

(B) सुरक्षा का

(C) शाखाओं को फैलाने का

(D) उपरोक्त सभी

Ans (D) उपरोक्त सभी


[25] अभिकथन - द्विबीजपत्री बीजों में बीजावरण, बाह्यतम आवरण है।

कारण-द्विबीजपत्री पौधों की पत्तियों में समान्तर शिराविन्यास पाया जाता है 

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion और Reason दोनों असत्य हैं।

Ans (D) Assertion और Reason दोनों असत्य हैं।


[26] सहायक कलिकाएँ पायी जाती हैं।

(A) तने के शीर्ष पर

(B) शाखा के शीर्ष पर

(C) पत्ती के कक्ष पर

(D) कक्षीय कलिका के पार्श्व पर

Ans (D) कक्षीय कलिका के पार्श्व पर


[27] आलू में उपस्थित आँखें होती हैं।

(A) अग्रस्थ कलिका

(B) कक्षीय कलिका

(C) अतिरिक्त कलिका

(D) अपस्थानिक कलिका

Ans (B) कक्षीय कलिका


[28] पर्णाभवंत (फिलोड) किसमें पाया जाता है ?

(A) क्लीमेटिस

(B) ग्लोरिओसा

(C) आस्ट्रेलियन एकेशिया

(D) डिस्कीडिया

Ans (C) आस्ट्रेलियन एकेशिया


[29] Assertion:- अनिषेकफलनी फल अण्डाशय के निषेचन के बिना ही उत्पन्न होते हैं ।

Reason:- फल एक परिपक्व अंडाशय है ।

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion और Reason दोनों असत्य हैं।

Ans (B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।


[30] तना, जो प्रकाश संश्लेषण के कार्य के लिए रूपांतरित होता है तथा आकारिकी में पर्ण की तरह दिखाई देता है, वह है

(A) पर्णाभ

(B) पर्णाभपर्व

(C) पर्णाभ वृत

(D) प्रतान

Ans (C) पर्णाभ वृत


🌟 खाने योग्य भूमिगत तने का एक उदाहरण कौन सा है ।

(A) शकरकन्द

(B) गाजर

(C) आलू

(D) मूँगफली

Ans (C) आलू

Thanks for visiting 


  • I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga
  • Doubt related any question please comment.


Our YouTube Video of these Questions

Post a Comment

0 Comments