Class 11 biology chapter 6 MCQ
[1] कोशिकाओं का समूह जो रूप, क्रिया तथा उद्गम में समान है, कहलाता है |
(A) अंग
(B) ऊतक
(C) अंगिका
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (B) ऊतक
[2] टेरिडोफाइटा तथा जिम्नोस्पर्म्स में कम्पेनियन कोशिकाओं के स्थान पर कौनसी कोशिकायें पायी जाती हैं ।
(A) एल्ब्यूमिनस कोशिकायें
(B) ईडियोब्लास्ट
(C) स्कलेरीड्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (A) एल्ब्यूमिनस कोशिकायें
[3] निम्न में से कौन सी पादप कोशिका केन्द्रक रहित होती है।
(A) कैम्बियम कोशिकाएं
(B) जायलम पेरेनकाइमा
(C) पेरीसाइकल की कोशिकाएं
(D) सीव ट्यूब
Ans (D) सीव ट्यूब
[4] पेरेनकाइमा युक्त कोशिकायें, जो त्वचीय (Dermal) एवं संवहन ऊतक के बीच अवकाश भरने का कार्य करती हैं ।
(A) पिथ
(B) ग्राउण्ड ऊतक
(C) एपिडर्मल ऊतक
(D) वेस्कुलर बण्डल
Ans (B) ग्राउण्ड ऊतक
[5] वेस्कुलर कैम्बियम और कार्क कैम्बियम उदाहरण हैं ।
(A) लेटरल प्रविभाजी का
(B) अग्रस्थ प्रविभाजी का
(C) जायलम और फ्लोयम के तत्वों का
(D) इन्टरकेलेरी मेरिस्टेम का
Ans (A) लेटरल प्रविभाजी का
[6] Assertion:- उच्च पादपों में असीमित वृद्धि के लिये विभज्योतक क्षेत्र (meristematic regions) होते हैं ।
Reason:- उच्च पादपों में जड़ एवं प्ररोह शीर्ष होते हैं।
(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।
(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।
(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।
(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।
Ans (A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।
[7] कोलेनकाइमा, पेरेनकाइमा से भिन्न होता है क्योंकि इसमें
(A) जीवित जीवद्रव्य होता है
(B) भित्ति सेल्युलोज की होती है।
(C) रसधानियाँ होती हैं।
(D) कोनों पर पैक्टिन जमा होता है।
Ans (D) कोनों पर पैक्टिन जमा होता है।
[8] सहचर कोशिकाएँ किससे निकटतम संबंधित होती हैं
(A) वाहिका तत्वों से
(B) ट्राइकोमों से
(C) चालनी तत्वों से
(D) द्वार कोशिकाओं से
Ans (C) चालनी तत्वों से
[9] वृक्षों में किस जैविक कार्य के लिए जीवद्रव्य का मृत होना आवश्यक है:-
(A) भोजन परिवहन
(B) जल परिवहन
(C) (1) व (2) दोनों
(D) पर्णरन्ध्रीय गति
Ans (B) जल परिवहन
[10] Assertion:- अन्तर्वेशी विभज्योतक (Intercalary meristem) शीर्षस्थ विभज्योतक की तरह पादप की लंबाई बढ़ाता है ।
Reason:- अन्तर्वेशी विभज्योतक का उद्भव शीर्षस्थ विभज्योतक से होता है ।
(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।
(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।
(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।
(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।
Ans (A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।
[11] जड़ में पेरीसाइकिल द्वारा उत्पन्न होती है।
(A) जायलम तथा फ्लोयम
(B) कॉर्टेक्स और पिथ
(C) बाह्यत्वचा और वेस्कुलर बण्डल
(D) जड़ की शाखा और कॉर्क कैम्बियम
Ans (D) जड़ की शाखा और कॉर्क कैम्बियम
[12] मूलरोम का निर्माण होता है।
(A) एपीडर्मल कोशा से
(B) एण्डोडर्मल कोशा से
(C) कॉर्टिकल कोशा से
(D) पेरीसाइकिल कोशा से
Ans (A) एपीडर्मल कोशा से
[13] Assertion:- वेस्कुलर कैम्बियम के अंदर पाये जाने वाले सभी ऊतक छाल (bark) कहलाते हैं।
Reason:- छाल फेलोजन, फेलम और फेलोडर्म से मिलकर बना होता है जो कि द्वितीयक फ्लोयम के अंदर स्थित होते हैं।
(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।
(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।
(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।
(D) Assertion तथा Reason दोनों गलत हैं ।
Ans (D) Assertion तथा Reason दोनों गलत हैं ।
[14] इन्टरफेसकुलर कैम्बियम होती है ।
(A) प्राथमिक विभाज्योतक ऊतक
(B) प्राकविभाज्योतक
(C) द्वितीयक विभाज्योतक ऊतक
(D) प्रोटोडर्म (अधित्वक) का प्रकार
Ans (C) द्वितीयक विभाज्योतक ऊतक
[15] जड़ का शीर्ष सब टर्मिनल होता है क्योंकि
(A) यह मूल टोपी से घिरा रहता है।
(B) यह ट्यूनिका कोशिकाओं से घिरा रहता है।
(C) यह मूल रोम से घिरा रहता है।
(D) इसमें कई कॉपर्स कोशिकाएं होती हैं ।
Ans (A) यह मूल टोपी से घिरा रहता है।
[16] जब मेटाजायलम का निर्माण सेन्ट्रीपिटल व्यवस्था में होता है तब जायलम होता है ।
(A) एण्डार्क
(B) मीसार्क
(C) अरीय
(D) एक्जार्क
Ans (D) एक्जार्क
[17] विभज्योत्तक कोशिकाओं का समूह है जिसमें:
(A) पादपों को मजबूती प्रदान करने की क्षमता होती है।
(B) भोजन संग्रहित होता है।
(C) लगातार विभाजित होकर नयी कोशिकाओं बनता है।
(D) कोशिकाओं का वह समूह जो लम्बाई और मजबूती देती है।
Ans (C) लगातार विभाजित होकर नयी कोशिकाओं बनता है।
[18] किसी फल का गूदा मुख्यतः किसका बना होता है:
(A) मृदुत्तक
(B) स्थूलकोण ऊत्तक
(C) स्कलेरीड्स
(D) विभज्योत्तक
Ans (A) मृदुत्तक
[19] द्वितीयक जाइलम की नवीनतम पर्त कहां स्थित होती है:-
(A) तने के केन्द्र में
(B) मज्जा के ठीक बाहर
(C) संवहनीय एधा के ठीक बाहर
(D) संवहन एधा के ठीक अन्दर की ओर
Ans (D) संवहन एधा के ठीक अन्दर की ओर
[20] सामान्यतया वल्कुट कोशिकाओं में अभाव होता है:
(A) क्लोरोफिल का
(B) केन्द्रक का
(C) संग्रहित भोजन
(D) केन्द्रिका का
Ans (A) क्लोरोफिल का
[21] पत्ती में प्रोटोजाइलम तथा प्रोटोफ्लोइम की क्रमशः स्थिति होती हैः-
(A) अपाक्ष व अभ्यक्ष
(B) अभ्यक्ष व अपाक्ष
(C) दोनों अभ्यक्ष
(D) दोनों अपाक्ष
Ans (B) अभ्यक्ष व अपाक्ष
[22] कैस्पेरियन पट्टियाँ (casparian strips) विशिष्ट लक्षण हैं
(A) परिरंभ की कोशिकाओं का
(B) जाइलम तत्त्वों का
(C) फ्लोएम की चालनी नलिकाओं का
(D) अंतस्त्वचा की कोशिकाओं का
उत्तर: (D) अंतस्त्वचा की कोशिकाओं का
[23] जब जाइलम और फ्लोएम एक की त्रिज्या पर होते है तब संवहन बंडल कहलाते हैं:
(A) अरीय
(B) संयुक्त
(C) संकेन्द्री
(D) बाह्य आद्धिदारूक
Ans (B) संयुक्त
[24] ऊत्तक कोशिकाओं का वह समूह है जो
(A) उत्पत्ति में समान लेकिन कार्य और रूप में असमान
(B) कार्य, रूप और उत्पत्ति में असमान
(C) उत्पत्ति मतें असमान, लेकिन कार्य और रूप में समान
(D) कार्य, रूप और उत्पत्ति में समान
Ans (D) कार्य, रूप और उत्पत्ति में समान
[25] तने और जड़ से आधारभूत अन्तर यह है कि तनाः
(A) अन्तः आदिदारूक
(B) बाह्य आदिदारूक
(C) मध्यादिदारूक
(D) बहुआदिदारूक
Ans (A) अन्तः आदिदारूक
[26] बुलीफार्म कोशिकायें है:-
(A) जल से भरी या रिक्त, रंगहीन तथा अत्यधिक बडी रिक्तिकाम अधिचर्मीय कोशिका
(B) प्रोकेरियोटिक कोशिका
(C) यूकैरियोटिक कोशिका
(D) गेंद की तरह की मृतुतक कोशिकायें
Ans (A) जल से भरी या रिक्त, रंगहीन तथा अत्यधिक बडी रिक्तिकाम अधिचर्मीय कोशिका
[27] द्वितीयक वृद्धि शुरू होने पर तने में प्राथमिक फ्लोएम का क्या होता है:-
(A) बाहर की ओर दबकर नष्ट हो जाता है
(B) अन्दर की ओर दबकर नष्ट हो जाता है
(C) द्वितीयक फ्लोएम का भाग बन जाता है
(D) दृढ़ोतक में बदल जाता है
Ans (A) बाहर की ओर दबकर नष्ट हो जाता है
[28] पोषक रूपान्तरण के लिए चालनी नलिकाएं आदर्श अवयव है क्योंकि इनमें
(A) अन्तस्थ भित्तियां नहीं पाई जाती है
(B) परिवेशित गर्त पाए जाते है
(C) अधिक कोशिकाद्रव्य युक्त संकरी गुहा होती है
(D) थोड़े परिधीय कोशिकाद्रव्य युक्त चौड़ी गुहा (lumen) होती है।
Ans (D) थोड़े परिधीय कोशिकाद्रव्य युक्त चौड़ी गुहा (lumen) होती है।
[29] पुरानी चालनी नलियों में वर्धन काल की समाप्ति पर शर्करा के परिवहन को नियंत्रित करने के लिए चालनी पट्टिका के ऊपर निम्न में से क्या एकत्रित हो जाता है?
(A) P-प्रोटीन
(B) कैलोस
(C) लिग्निन
(D) सुबेरिन
Ans (B) कैलोस
[30] द्विबीजपत्री जड़ में फैलोजन की क्रियाशीलता से कौनसा ऊतक मृत हो जाता है:-
(A) कॉर्टेक्स के बाहर स्थित समस्त ऊतक
(B) हाइपोडर्मिस के बाहर स्थित ऊतक
(C) एन्डोडर्मिस के बाहर स्थित ऊतक
(D) परिरम्भ के बाहर स्थित ऊतक
Ans (A) कॉर्टेक्स के बाहर स्थित समस्त ऊतक
🌟 लम्बे पौधे किसकी उपस्थिति के कारण सीधे खड़े रहने में सक्षम होते हैं।
(A) कोलेनकाइमा
(B) स्केलेरेनकाइमा
(C) पेरेनकाइमा
(D) प्रोसेनकाइमा
Ans (B) स्केलेरेनकाइमा
- I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga
- Doubt related any question please comment.
Our YouTube Video of these Questions
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know