Mole Concept
[1] जल तथा हाइड्रोजन परॉक्साइड निम्नलिखित में कौन-सा नियम दर्शाते हैं?
(i) स्थिर अनुपात का नियम
(ii) व्युत्क्रमानुपाती नियम।
(iii) रासायनिक तुल्यता का नियम
(iv) गुणित अनुपात का नियम
उत्तर (iv) गुणित अनुपात का नियम
[2] आवोगाद्रो संख्या अणुओं की वह संख्या है जो उपस्थित रहती है।
(i) NTP पर 22.4 ली गैस में
(ii) किसी पदार्थ के 1 मोल में
(iii) पदार्थ के 1 ग्राम अणुभार
(iv) ये सभी
उत्तर (iv) ये सभी
[3] द्रव्यमान-संरक्षण का नियम किस वैज्ञानिक ने दिया ?
(i) डाल्टन
(ii) आंतोएन लावूसिए
(iii) जोसेफ प्राउस्ट
(iv) आवोगाद्रो
उत्तर: (ii) आंतोएन लावूसिए
[4] आसुत (distilled) जल की मोलरता है :-
(i) 55.56
(ii) 18.00
(iii) 49.87
(iv) 81.00
उत्तर (i) 55.56
[5] यूरिया के जलीय विलयन की मोललता 4.44 मोल/किग्रा है। विलयन में यूरिया का मोल प्रभाज है।
(i) 0.074
(ii) 0.00133
(iii) 0.008
(iv) 0.0044
उत्तर (i) 0.074
[6] H₃PO₄ के 1 M विलयन की नॉर्मलता है।
(i) 0.5 N
(ii) 1 N
(iii) 2 N
(iv) 3 N
उत्तर (iv) 3 N
[7] किसी गैस के 0.1 ग्राम का NTP पर आयतन 28 मिली है। इस गैस का अणुभार है
(i) 56
(ii) 40
(ii) 80
(iv) 60
उत्तर (iii) 80
[8] भार और माप के ग्यारहवें सर्व-सम्मेलन कब हुआ
(i) 1960
(ii) 1970
(iii) 1955
(iv) 1985
उत्तर: (i) 1960
[9] निम्न में से सबसे अधिक नाइंट्रोजन परमाणुओं की संख्या किसमें है?
(i) NH₄CI का 1 मोल,
(ii) 2M NH₃ का 500 मिली
(iii) NO₂ के 6023 X 1023 अणु
(iv) NTP पर 22.4 लीटर N₂ गैस
उत्तर (iv) NTP पर 22.4 लीटर N₂ गैस
[10] 10 M-HCI के 100 मिली को 10 M- Na₂C0₃ के 75 मिली के साथ मिलाया गया। परिणामी विलयन होगा
(i) अम्लीय
(ii) क्षारीय
(iii) उभयधर्मी
(iv) उदासीन
उत्तर (ii) क्षारीय
[11] पानी में H : 0 को भारात्मक अनुपात है।
(i) 1 : 1
(ii) 1 : 2
(iii) 1 : 8
(iv) 1 : 16
उत्तर(iiii) 1 : 8
[12] निम्नलिखित में अधिकतम अणुओं की संख्या किसमें है?
(i) 44 ग्राम CO₂ में
(ii) 48 ग्राम 0₃ में
(ii) 8 ग्राम H₂ में
(iv) 64 ग्राम SO₂ में
उत्तर (iii) 8 ग्राम H₂ में
[13] अणुओं की संख्या सर्वाधिक है।
(i) STP पर 15 लीटर H₂ गैस में
(ii) STP पर 5 लीटर N₂ गैस में
(iii) 0.5 ग्राम H₂ गैस में,
(iv) 10 ग्राम 0₂ गैस में
उत्तर (i) STP पर 15 लीटर H₂ गैस में
[14] 1.12 लीटर नाइट्रोजन का STP पर लगभग द्रव्यमान है।
(i) 0.7 ग्राम
(ii) 2.8 ग्राम
(iii) 1.4 ग्राम
(iv) 3.0 ग्राम
उत्तर (iii) 1.4 ग्राम
[15] निम्नलिखित में से आवोगाद्रो स्थिरांक है -
(i) 6.022 × 10²³
(ii) 6.022 × 10³²
(iii) 6.022 × 10¹³
(iv) 6.022 × 10²¹
उत्तर: (i) 6.022 × 10²³
[16] गुणित अनुपात का नियम किसने दिया ?
(i) जोसेफ प्राउस्ट
(ii) आवोगाद्रो
(iii) डाल्टन
(iv) गै-लुसैक
उत्तर: (iii) डाल्टन
[17] 1 परमाण्विक द्रव्यमान इकाई (amu) का मान होता है।
(i)127 MeV
(ii) 9310 MeV
(iii) 931 MeV
(iv) 937 MeV
उत्तर (iii) 931 MeV
[18] जोसेफ प्राउस्ट ने किस नियम का प्रतिपादन किया ?
(i) द्रव्यमान-संरक्षण का नियम
(ii) आवोगाद्रो का नियम
(iii) गैसीय आयतन का नियम
(iv) स्थिर अनुपात का नियम
उत्तर: (iv) स्थिर अनुपात का नियम
[19] 7.1 ग्राम क्लोरीन गैस में क्लोरीन के मोलों की संख्या है।
(i) 0.01
(ii) 0.1
(iii) 0.05
(iv) 0.5
उत्तर (ii) 0.1
[20] 'स्टॉइकियोमीट्री' शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
(i) लैटिन
(ii) ग्रीक
(iii) देवनागरी
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (ii) ग्रीक
👉 किस नियम के अनुसार '' पदार्थ ना तो बनाया जा सकता है, और ना ही नष्ट किया जा सकता है ''
(i) द्रव्यमान-संरक्षण का नियम
(ii) आवोगाद्रो का नियम
(iii) गैसीय आयतन का नियम
(iv) स्थिर अनुपात का नियम
उत्तर:
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know