जीव जगत
[1] मछलियों का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत करते हैं?
(i) हरपेटोलॉजी
(ii) हेल्मिन्थोलॉजी
(iii) ओफियोलॉजी
(iv) इक्थियोलॉजी
Ans (iv) इक्थियोलॉजी
[2] ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है?
(i) पेनिसिलियम
(ii) पारामिशियम
(iii) यीस्ट
(iv) इनमें से सभी में
Ans (iii) यीस्ट
[3] बिना निषेचन के फल निर्माण को क्या कहते हैं?
(i) अपयुग्मन
(ii) असंगजनन
(iii) अनिषेकजनन
(iv) इनमें से सभी
Ans (iii) अनिषेकजनन
[4] उभयलिंगी प्राणी है?
(i) मुर्गी
(ii) साँप
(iii) (i) और (ii) दोनों
(iv) केंचुआ
Ans (iv) केंचुआ
[5] निम्नलिखित में से किसका परागण जल द्वारा होता है?
(i) ऑक्जेलिस
(ii) कोमेलिना
(iii) जोस्टेरा
(iv) वायोला
Ans (iii) जोस्टेरा
[6] समसूत्री विभाजन होता है?
(i) कायिक कोशिका में
(ii) जनन कोशिका में
(iii) (i) एवं (ii) दोनों में
(iv) इनमें से कोई नहीं
Ans (i) कायिक कोशिका में
[7] अगुणित कोशिकाओं के संलयन की प्रक्रिया को ………. कहते हैं?
(i) कोशिका चक्र
(ii) अर्द्धसूत्री विभाजन
(iii) समसूत्री विभाजन
(iv) संयुग्मन
Ans (iv) संयुग्मन
[8] जेम्यूल्स बनते हैं
(i) हाइड्रा में
(ii) स्पंज में
(iii) ईस्ट में
(iv) इनमें से सभी में
Ans (ii) स्पंज में
[9] समयुग्मकी पायी जाती है?
(i) शैवाल
(ii) आवृत्तबीजी
(iii) अनावृत्तजीवी
(iv) इनमें से सभी
Ans (i) शैवाल
[10] इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है ?
(i) पक्षी
(ii) मेढ़क
(iii) स्तनपायी
(iv) इनमें से कोई नहीं
Ans (ii) मेढ़क
[11] द्विखण्डन एक प्रकार का –
(i) कायिक प्रवर्द्धन है
(ii) अलैंगिक जनन है
(iii) लैंगिक जनन है
(iv) इनमें से कोई नहीं
Ans (ii) अलैंगिक जनन है
[12] निम्नांकित में कौन द्विगुणित है?
(i) पराग
(ii) अंड
(iii) (i) तथा (ii) दोनों
(iv) युग्मनज
Ans (iv) युग्मनज
[13] अंड-प्रजक निम्नांकित में कौन है?
(i) सर्प
(ii) मगरमच्छ
(iii) मुर्गी
(iv) इनमें से सभी
Ans (iv) इनमें से सभी
[14] इनमें द्विखण्डन किसमें पाया जाता है?
(i) जलकुम्भी
(ii) कमल
(iii) अमीबा
(iv) सर्प
Ans (iii) अमीबा
[15] बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं?
(i) पौलिकार्पिक
(ii) पार्थेनोकार्पिक
(iii) पोमोकार्पिक
(iv) इनमें से कोई नहीं
Ans (ii) पार्थेनोकार्पिक
[16] द्विनिषेचन किसमें पाया जाता है?
(i) आवृत्तबीजी
(ii) अनावृत्तबीजी
(iii) टेरिडोफाइट्स
(iv) ब्रायोफायट्स
Ans (i) आवृत्तबीजी
[17] जन्तु किन लक्षणों में पादपों से मिलते हैं?
(i) ये दिन-रात श्वसन करते हैं।
(ii) ये केवल दिन में श्वसन करते हैं।
(iii) ये केवल रात में श्वसन करते हैं।
(iv) ये जब चाहें श्वसन करते हैं।
उत्तर: (i) ये दिन-रात श्वसन करते हैं।
[18] "जीव विज्ञान" शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था?
(i) ट्रैविरैनस
(ii) लैमार्क
(iii) दोनों
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (iii) दोनों
[19] विश्व में कितने हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं ?
(i) 11
(ii) 24
(iii) 34
(iv) 43
उत्तर: (iii) 34
[20] भारतवर्ष में पशुविहारों की संख्या है
(i) 448
(ii) 528
(iii) 90
(iv) 267
उत्तर: (i) 448
👉 आम की लगभग कितनी प्रजातियां भारतवर्ष में मिलती है ?
(i) 25
(ii) 200
(iii) 550
(iv) 1000 से ज्यादा
उत्तर:
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know