Class 11 chemistry MCQ chapter 2
Atomic Sturucture
[1] कैथोड किरणों के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
(i) सीधी रेखा में कैथोड की तरफ चलती हैं।
(ii) ऊष्मा उत्पन्न करती हैं।
(iii) ऋण आवेश रहता है।
(iv) उच्च परमाणु भार वाली धातु से टकराकर x-किरणें उत्पन्न करती हैं।
उत्तर (i) सीधी रेखा में कैथोड की तरफ चलती हैं।
[2] किसी तत्व के 3d उपकोश में 7 इलेक्ट्रॉन हैं। तत्त्व का परमाणु क्रमांक है -
(i) 24
(ii) 27
(iii) 28
(iv) 29
उत्तर (ii) 27
[3] न्यूट्रॉन एक मौलिक कण है जिसमें
(i) +1 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है।
(ii) 0 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है।
(iii) 0 आवेश एवं 0 द्रव्यमान होता है।
(iv) -1 आवेश एवं इकाई द्रव्यमान होता है।
उत्तर (i) 0 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है।
[4] चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या बताती है।
(i) ऑर्बिटलों की आकृति
(ii) ऑर्बिटलों का आकार
(iii) ऑर्बिटलों का अभिविन्यास
(iv) नाभिकीय स्थायित्व
उत्तर (iii) ऑर्बिटलों का अभिविन्यास
[5] परमाणु उपकोशों की बढ़ती ऊर्जा का सही क्रम है।
(i) 5p<4f< 6s< 5d
(ii) 5p< 6s<4f<5d
(iii) 4f<5p<5d<6s
(iv) 5p<5d <4f< 6s
उत्तर (ii) 5p<6s<4f<5d
[6] निम्न में से किसमें अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं हैं?
(i) Fe2+
(ii) Ni2+
(iii) Cu2+
(iv) Zn2+
उत्तर (iv) Zn2+
[7] कार्बन परमाणु में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।
(i) 1
(ii) 4
(iii) 3
(iv) 2
उत्तर (iv) 2
[8] किसी तत्त्व के समस्थानिक ,xm में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी -
(i) m+n
(ii) m
(iii) n
(iv) m-n
उत्तर (iv) m-n
[9] परमाणु क्रमांक 12 वांले तत्त्व में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।
(i) o
(ii) 12
(iii) 6
(iv) 14
उत्तर (ii) 12
[10] निम्न आयनों में कौन अनुचुम्बकीय है?
(i) Zn2+
(ii) Ni2+
(iii) Cu2+
(iv) विकल्प (ii) एवं (iii) दोनों
उत्तर विकल्प (ii) एवं (iii) दोनों
[11] प्रतिचुम्बकीय आयन है।
(i) Cu2+
(ii) Fe2+
(iii) Ni2+
(iv) Zn2+
उत्तर (iv) Zn2+
[12] H- का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है।
(i) 1s₀
(ii) 1s₁
(iii) 1s₂
(iv) 1s₁, 2s₂
उत्तर (iii) 1s₂
[13] (n+1) नियमानुसार इलेक्ट्रॉन np ऊर्जा स्तर पूर्ण करने के बाद
(i) (n-1)d में प्रवेश करता है।
(ii) (n+ 1)s में प्रवेश करता है।
(iii) (n+ 1)p में प्रवेश करता है।
(iv) nd में प्रवेश करता है।
उत्तर (ii) (n+1)s में प्रवेश करता है।
[14] निम्नलिखित में से किस आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या शून्य (0) है?
(i) Cr22+ (Z=24)
(ii) Fe2+ (Z=26)
(iii) Cu2+ (Z=29)
(iv) Zn2+ (Z=30)
उत्तर (iv) Zn2+ (Z = 30)
[15] आयन जिसमें सबसे अधिक अयुग्मित इलेक्ट्रॉन हैं,
(i) Fe3+
(ii) Co2+
(iii) Ni2+
(iv) Ti22+
उत्तर (i) Fe3+
[16] Cr परमाणु (Z = 24) की तलस्थ अवस्था में सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है।
(i) [Ar] 3d4,4s2
(ii) [Ar] 3d5,4s2
(iii) [Ar] 3d6,4s2
(iv) [Ar] 3d5,4s1
उत्तर (iv) [Ar] 3d6,4s1
[17] Ni2+(Z = 28) आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।
(i) 1
(ii) 2
(ii) 3
(iv) 8
उत्तर (ii)2
[18] Cr2+ (Z = 24) आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।
(i) 6
(ii) 4
(iii) 3
(iv) 1
उत्तर (ii) 4
[19] Fe2+(z= 26) में 4-इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर नहीं है।
(i) Ne (7=10) में p-इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(ii) Mg (Z= 12) में इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(iii) Fe में d-इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(iv) CI-(Z=17) में p-इलेक्ट्रॉनों की संख्या
उत्तर (iv) CI-(Z=17) में p-इलेक्ट्रॉनों की संख्या
[20] निम्नलिखित किस आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या अधिकतम है?
(i) Cr3+ (Z=24)
(ii) Ni2+ (Z=28)
(iii) Mn2+ (Z=25)
(iv) Ti22+ (Z=22)
उत्तर (iii) Mn2+ (Z=25)
👉 Cu2+ (Z=29) में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।
(i) 1
(ii) 2
(iii) 3
(iv) 4
उत्तर (i) 1
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know