Class 11 physics MCQ chapter 2
मात्रक और मापन ( Units & Dimension)
[1] निम्नलिखित में से कौन-सा S.I. मात्रक नहीं है?
(i) ऐम्पियर
(ii) केण्डिला
(iii) न्यूटन
(iv) केल्विन
उत्तर: (iii) न्यूटन
[2] निम्नलिखित में से कौन दूरी का मात्रक नहीं है?
(i) ऐंग्स्ट्रॉम
(ii) फर्मी
(iii) बार्न
(iv) पारसेक
उत्तर: (iii) बार्न
[3] पारसेक मात्रक है।
(i) समय का
(ii) दूरी को
(iii) आवृत्ति का
(iv) कोणीय संवेग का
उत्तर: (ii) दूरी का
[4] प्रकाश वर्ष मात्रक है।
(i) समय का
(ii) दूरी का
(iii) वेग का
(iv) प्रकाश की तीव्रता का
उत्तरः (ii) दूरी का
[5] निम्नलिखित में से कौन मूल मात्रक है ?
(i) चाल
(ii) लंबाई
(iii) बल
(iv) आवेग
उत्तर: (ii) लंबाई
[6] निम्नलिखित में से व्युत्पन्न मात्रक है।
(i) केण्डिला
(ii) किग्रा
(iii) न्यूटन
(iv) मीटर
उत्तर: (iii) न्यूटन
[7] एक माइक्रोन (३) होता है।
(i) 10^-9 मी
(ii) 10^-12 मी
(iii) 10^-6 मी
(iv) 10^-15 मी
उत्तर: (iv) 10-15 मी
[8] 1 सेकण्ड तुल्य है।
(i) क्रिप्टॉन घड़ी के 1650763.73 आवर्गों के
(ii) क्रिप्टॉन घड़ी के 652189.63 आवर्ती के
(iii) सीजियम घड़ी के 1650763.73 आवर्ती के
(iv) सीजियम घड़ी के 91926317770 आवर्ती के
उत्तर: (iv) सीजियम घड़ी के 91926317770 आवर्ती के
[9] 1 मीटर में Kr86 की कितनी तरंगदैर्ध्य होती है?
(i) 1553164.13
(ii) 1650763.73
(iii) 2348123.73
(iv) 652189.63
उत्तर: (ii) 1650763.73
[10] 10⁶ डाइन/सेमी² का दाब किसके बराबर है?
(i) 10⁷ न्यूटन/मीटर²
(ii) 10⁶ न्यूटन/मीटर²
(iii) 10⁵ न्यूटन/मीटर²
(iv) 10⁴ न्यूटन/मीटर²
उत्तर: (iii) 10⁵ न्यूटन/मीटर20
[11] मात्रक कितने प्रकार के होते हैं ?
(i) 5
(ii) 4
(iii) 3
(iv) 2
उत्तर: (iv) 2
[12] प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
(i) दूरी
(ii) द्रव्यमान
(iii) समय
(iv) बल
उत्तर: (i) दूरी
[13] नाभिक के आकार को व्यक्त करने के लिए कौन सा मात्रक प्रयुक्त किया जाता है ?
(i) किलोमीटर
(ii) न्यूटन
(iii) फर्मी
(iv) समय
उत्तर: (iii) फर्मी
[14] विद्युत धारा का एस आई मात्रक होता है -
(i) केल्विन
(ii) एंपियर
(iii) कैंडेला
(iv) किलोग्राम
उत्तर: (ii) एंपियर
[15] किसी भौतिक राशि के वास्तविक मान एवं माँपित मान के अंतर को क्या कहते हैं ?
(i) विमा
(ii) सार्थक अंक
(iii) त्रुटि
(iv) तोरण
उत्तर: (iii) त्रुटि
[16] मात्रक की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कौन सी है ?
(i) MKS system
(ii) SI system
(iii) CGS system
(iv) FPS system
उत्तर: (ii) SI system
[17] द्रव्यमान तथा त्वरण के गुणनफल को क्या कहा जाता है ?
(i) बल
(ii) कार्य
(iii) चाल
(iv) संवेग
उत्तर: (i) बल
[18] नाभिकीय त्रिज्या 10-15 मीटर कोटि की है। इसे व्यक्त करने के लिए उपयुक्त मात्रक है
(i) माइक्रोन
(ii) मिमी
(iii) ऐंग्स्ट्राम
(iv) फर्मी
उत्तर: (iv) फर्मी
[19] किसी भौतिक राशि को सूचित करने के लिए मूल राशि के ऊपर चढ़ाए गए घात को क्या कहा जाता है ?
(i) त्रुटि
(ii) विमा
(iii) सार्थक अंक
(iv) इनमें सभी
उत्तर: (ii) विमा
[20] किसी मापन में सभी निश्चित अंक एवं प्रथम अनिश्चित अंक की संख्या को क्या कहते हैं ?
(i) त्रुटि
(ii) विमा
(iii) सार्थक अंक
(iv) इनमें सभी
उत्तर: (iii) सार्थक अंक
👉 मूल राशि मुख्य रूप से कितने होते हैं ?
(i) 6
(ii) 7
(iii) 8
(iv) 5
उत्तर: (ii) 7
1 Comments
Thanks for sharing such a great article and it's helpful for everyone. Great Post! Best NEET Coaching in Delhi
ReplyDeleteIf you have any doubt. Please let me know