Class 11 Chemistry Vvi Objective Questions Chapter 3 Hindi medium | NEET 2024 | NCERT Book Qus

 Class 11 chemistry MCQ chapter 3



PERIODIC TABLE


[1] 1800 ई० तक कुल कितने तत्वों की खोज की गई थी ?

(i) 64
(ii) 31
(iii) 87
(iv) 114

उत्तर: (ii) 31

[2] निम्न में से कौन-सी धातु एक से अधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रकट करती है?

(i) Na
(ii) Mg
(iii) AI
(iv) Fe

उत्तर (iv) Fe

[3] सर्वाधिक धन-विद्युतीय तत्त्व है।

(i) [He]2s₁
(ii) [He]2s₂
(iii) [Xe]6s₁
(iv) [Xe]6s₂

उत्तर (iii) [Xe]6s1

[4] धन विद्युती लक्षण का सही क्रम है -

(i) Cs > Rb >K > Na> Li
(ii) Rb>Cs >K> Na>Li
(iii) Li> Na> K> Rb>Cs
(iv) K> Na> Rb>Cs>Li

उत्तर (i) Cs > Rb>K >Na>Li

[5] निम्नलिखित समइलेक्ट्रॉनिक आयनों में सबसे छोटा आयन है।

(i) Na+
(ii) Mg₂₊
(iii) Al₃₊
(iv) Si₄₊

उत्तर (iv) Si4+

[6] प्रथम आयनन ऊर्जा का सही क्रम है।

(i) C> B> Be> Li
(ii) C> Be> B> Li
(iii) B>C> Be> Li
(iv) Be> Li> B>C

उत्तर (ii) C> Be> B> Li

[7] निम्न में किसका आकार सबसे बड़ा है?

(i) Mg
(ii) Ba
(iii) Be
(iv) Ra

उत्तर (iv) Ra

[8] इलेक्ट्रॉन बन्धुता अधिकतम होती है।

(i) F की
(ii) Cl की
(iii) Br की
(iv) I की

उत्तर (ii) CI की

[9] निम्न में कौन-सा अम्लीय है ?

(i) Na₂0
(ii) Mgo
(iii) Sio
(iv) Feo
उत्तर (iii) Sio

[10] दिए गए अम्लों की अम्लीयता का सही क्रम है-

(i) HCIO₄ < HCIO₃ < HCIO₂ < HCIO
(ii) HCIO< HCIO₂ < HCI0₃ < HCIO₄
(iii) HCIO < HCIO₄ < HCIO₃ < HCIO₂
(iv) HCIO₄ <HCIO₂ <HCIO₃ < HCIO

उत्तर (ii) HCIO<HCIO₂ <HCI0₃ <HCIO₄

[11] निम्नलिखित में किस अणुक प्रजाति में अयुग्मित इलेक्ट्रॉन हैं?

(i) N₂
(ii) F₂
(iii) 0₋₂
(iv) 0₂₋₂

उत्तर (iii) 0₋₂

[12] आयन जिसका प्रथम आयनन विभव निम्न समइलेक्ट्रॉनिक आयनों में सबसे अधिक है,

(i) Ca₂₊
(ii) Cl-
(iiii) K+
(iv) S₂₋

उत्तर (i) Ca₂₊

[13] निम्न में से किसकी आयनन ऊर्जा (आयनन विभव) सबसे अधिक है ?

(i) B
(ii) N
(iii) C
(iv)0

उत्तर (ii) N

[14] सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्त्व है।

(i) O
(ii) F
(iii) CI
(iv) N

उत्तर (ii) F

[15] C,N,P और Si तत्त्वों की विद्युत ऋणात्मकता के बढ़ने का क्रम है।

(i) C, N, Si, P
(ii) N, Si, C, P
(iii) Si, P, C, N
(iv) P, Si, N, C

उत्तर (iii) Si, P, C, N

[16] निम्नलिखित धनायनों की त्रिज्याओं का सही क्रम है।

(i) Li+ > Na+ > Na₂₊ > Be₂₊
(i) Na+ > Mg₂₊ >Li+ > Be₂₊
(iii) Na+ > Li+ > Mg₂₊ > Be₂₊
(iv) Mg₂₊ > Na₂₊ > Li+ > Be₂₊

उत्तर (ii) Na+ > Mg₂₊ > Li+ > Be₂₊

[17] ऋण विद्युती लक्षण का सही क्रम है।

(i) I>Br>Cl>F
(ii) Br>Cl> F>I
(iii) F>CI> Br>I
(iv) Cl> Br>I>F

उत्तर (iii) F> Cl> Br>I

[18] निम्नलिखित में से ऋणायनों की त्रिज्याओं का सही क्रम है।

(i) F-> Cl-> S₂₋ >0₂₋
(ii) S₂₋ > Cl-> 0₂₋> F-
(iii) Cl- > S₂₋ > 0₂₋> F-
(iv) 02- > Cl- > F- > S2.

उत्तर (ii) S₂₋ > C|- >0₂₋ >F-

[19] F, CI, Br तथा । में तत्त्वों की इलेक्ट्रॉन बन्धुता का घटता क्रम है -

(i) F> Cl> Br>I
(ii) I> Br> Cl>F
(iii) F> Br> Cl>I
(iv) Cl> F> Br>I

उत्तर (iv) Cl> F> Br>I

[20] निम्नलिखित आयनों की त्रिज्या का सही क्रम है ।

(i) F- < 0₂₋< Na+ < Mg₂₊
(ii) Mg₂₊ < Na+ < F- < 0₂₋
(iii) Na+ < Mg₂₊< 0₂₋< F-
(iv) 0₂₋< F- < Na+ < Mg₂₊

उत्तर (ii) Mg₂₊ <Na₊ <F₋ <0₂-

👉 वर्तमान में आवर्त सारणी में कुल तत्वों की संख्या कितनी है ?

(i) 114
(ii) 91
(iii) 160
(iv) 118

उत्तर: (iv) 118

Post a Comment

0 Comments