पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन | Class 12 Biology chapter 2 Objective Questions | Board | NEET 2024

Class 12 Biology chap 2 Objective Question

class 12th Biology objective question chapter 2 Hindi medium
Biology MCQ 12th class Hindi medium

PDF 🔗 Niche Hai

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन


[1] एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?

(A) चिड़िया

(B) चमगादड़

(C) घोंघा

(D) हवा

Ans. (D) हवा


[2] अलग-अलग समय पर नर तथा मादा जननांगों की परिपक्वता कहलाता है –

(A) हर्कोगेमी

(B) डाइकोगेमी

(C) पॉलीगेमी

(D) ऐपोगेमी

 Ans (B) डाइकोगेमी

 

[3] बीजाण्ड विकसित होकर क्या बनाता है?

(A) फल

(B) फूल

(C) बीज

(D) बीजपत्र

Ans. (C) बीज


[4] 100 परागकण बनने के लिए कितने सूत्री विभाजन की आवश्यकता होगी ?

(A) 100

(B) 50

(C) 25

(D) 20

Ans (C) 25

 

[5] मनुष्य की प्राथमिक शुक्राणु कोशिकाओं में ऑटोसोम की संख्या होती है।

(A) 44

(B) 23

(C) 46

(D) 22

Ans (D) 22


[6] निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पादन असंगजनन(Apomixis) द्वारा होता है ? 

(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास

(B) सरसों

(C) साइट्रस एवं आम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास


[7] चींटियों द्वारा परागण को क्या कहते हैं ?

(A) ऑरनिथोफिली

(B) मारमीकोफिली

(C) मलेकोफिली

(D) कापरोटीरोफिली

 Ans (B) मारमीकोफिली

 


[8] इनमें से कौन जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?

(A) क्लोरोप्लास्ट 

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) राइबोजोम

(D) गोल्जी बॉडीज

Ans (A) क्लोरोप्लास्ट


[9] भारतीय आवृतबीज(Angiosperm) भ्रूण विज्ञान के जनक हैं :

(A) बी. एम. जोहरी

(B) बी. जी. एल. स्वामी

(C) आर. एन. कपिल

(D) पी. माहेश्वरी

Ans. (D) पी. माहेश्वरी


[10] सामान्यतः एक परिपक्व निषेचित बीजाण्ड में n, 2n तथा 3n स्थिति मिलता है, क्रमश –

(A) भ्रूणपोष, वीजाण्डकाय तथा अण्ड में

(B) अण्ड, एण्टीपोडल तथा भ्रूणपोष में

(C) अध्यावरण, सिनरजिड तथा अण्ड में

(D) अण्ड, बीजाण्डकाय तथा भ्रूणपोष में

Ans (D) अण्ड, बीजाण्डकाय तथा भ्रूणपोष में


[11] भ्रूणपोष(Endosperm) वाले बीजों को क्या कहा जाता है ?

(A) एपोकार्पिक

(B) बहुभ्रूणता

(C) एंडोकार्पिक

(D) एंडोस्पर्मिक

Ans. (D) एंडोस्पर्मिक


[12] एक बीजपत्र(monocot) में पेबंद लगाना अधिकांशतः असम्भव है क्योंकि इनमें अभाव होता है :

(A) कैम्बियम का

(B) ग्राउण्ड ऊतकों का

(C) संवहन बंडल का

(D) पेरनकाइम कोशिका का

Ans. (A) कैम्बियम का


[13] भ्रूणकोश की सेन्ट्रल कोशिका है : 

(A) प्रारंभिक केंद्रक

(B) द्वितीयक केंद्रक

(C) सहायक कोशिका

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Ans. (B) द्वितीयक केंद्रक


[14] प्रत्येक पादक कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है। इस गुण को कहते हैं ?

(A) क्लोनिंग

(B) सोमाक्लोनल

(C) टोटीपोटेन्सी

(D) इनमें से सभी

Ans. (C) टोटीपोटेन्सी


[15] वेलिसनेरिया में किस प्रकार का पर-परागण होता है ? 

(A) जल-परागण

(B) वायु-परागण

(C) कीट-परागण

(D) पक्षी-परागण

Ans. (A) जल-परागण


[16] अनावृत्तबीजियों(Gymnosperm) में द्वि-निषेचन की खोज की थी –

(A) स्ट्रसबर्गर ने

(B) जे. सी. बोस ने

(C) माहेश्वरी ने

(D) नवाश्चीन ने

 Ans (D) नवाश्चीन ने


[17] चिरस्थायी बाह्यदल निम्न में से किसमें पाया जाता है ?

(A) बैंगन

(B) आम

(C) कद्दू

(D) लीची

Ans. (A) बैंगन


[18] सूर्यमुखी कुल के पौधों के परागकण अपनी जीवन-क्षमता कितने घंटे के बाद खो देती है ?

(A) दो घंटे

(B) तीन घंटे

(C) चार घंटे

(D) पाँच घंटे

Ans. (B) तीन घंटे


[19] पराग कणों में विशेषकर कौन-सा विटामिन होता है ?

(A) विटामिन B

(B) विटामिन A

(C) विटामिन D

(D) विटामिन C

 Ans (A) विटामिन B

 

[20] पराग नलिका का बीजाण्डद्वार से बीजाण्डकाय में प्रवेश कहलाता है –

(A) पोरोगेमी 

(B) जीनोगेमी

(C) मीजोगेमी

(D) डाइकोगेमी

 Ans (A) पोरोगेमी


👉 वायु-परागण किसमें नहीं होता है?

(A) घास

(B) मक्का

(C) गेहूँ

(D) सैल्विया


Ans. (D) सैल्विया


DOWNLOAD PDF





Post a Comment

0 Comments