class 12 Biology MCQ Chapter 3
![]() |
class 12 Biology objective question |
[1] पुरुष के वृषणों में नर हॉरमोन्स का स्रावण करने वाली कोशिकाएँ -
(A) लेडिग की कोशिकाएँ
(B) सरटोली की कोशिकाएँ
(C) पूर्वशुक्राणु
(D) ये सब
Ans (A) लेडिग की कोशिकाएँ
[2] आस्ट्रेलिया के शिशुधानी प्राणियों के अनुकूली विकिरण इनमें से किसका उदाहरण है?
(A) अपसारी क्रम विकास
(B) अभिसारी क्रम विकास
(C) साल्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) अपसारी क्रम विकास
[3] मैथुन के समय योनि को चिकना बनाने हेतु एक क्षारीय द्रव्य का स्रावण करने वाली ग्रन्थि है-
(A) काउपर्स
(C) पेरीनियल
(B) प्रोस्टेट
(D) रेक्टल
Ans (A) काउपर्स
[4] स्त्रियों में अण्डाशय से डिम्बाणु (अण्डाणु) के मुक्त होने की क्रिया को कहते हैं-
(A) प्लांटेशन
(B) गेस्टेशन
(C) पारट्यूरीशन
(D) ओव्यूलेशन
Ans (D) ओव्यूलेशन
[5] डिम्बोत्सर्ग के बाद अण्डाशयी पुटिका में कॉर्पस लूटियम नामक रचना किसमें बनती है-
(A) मेंढक में
(B) मुर्गी में
(C) स्त्री में
(D) मछलियों में
Ans (C) स्त्री में
[6] योनि द्वार प्रायः एक पतली झिल्ली से ढंका होता है जिसे कहते हैं
(A) क्लाइटोरिस
(B) मेजोरा
(C) इस्थमस
(D) हायमन
Ans (D) हायमन
[7] मानव वृषण की कार्यात्मक इकाईयाँ है-
(A) मूत्रजनन नलिकाएं
(B) मेल्पीधी नलिकाएं
(C) शुक्रजनन नलिकाएं
(D) एसिनाई या पालिकाएं
Ans (C) शुक्रजनन नलिकाएं
[8] मानव में वृषण कहां स्थित होते हैं.
(A) उदरीय गुहा
(B) वक्षीय गुहा
(C) अतिरिक्त उदरीय गुहा
(D) पेरीकार्डियल गुहा
Ans (C) अतिरिक्त उदरीय गुहा
[9] फैलोपियन नलिका का अण्डाशय से निकटस्थ भाग होता है :
(A) संकीर्ण पथ
(B) वायुकोष्ठिका
(C) गर्भाशय ग्रीवा
(D) तुम्बिका
Ans (B) वायुकोष्ठिका
[10] गर्भाशय किससे सम्बन्धित है ? .
(A) नर जननतंत्र से
(B) मादा/स्त्री जननतंत्र से
(C) पादप जननतंत्र से
(D) इन सभी से
Ans (B) मादा/स्त्री जननतंत्र से
[11] ट्यूनिका एल्युजीनिया किसके चारों ओर का आवरण है-
(A) अण्डवाहिनी
(B) वृषण
(C) वृक्क
(D) हृदय
Ans (B) वृषण
[12] शुक्राशय की नलिका एवं शुक्रवाहिनी के संयोजन से बनी उभयनिष्ठ नलिका कहलाती है
(A) मूत्र मार्ग
(B) ट्यूनिका - वेस्कुलोसा
(C) स्खलन नलिका
(D) स्पर्मेटिक रज्जु
Ans (C) स्खलन नलिका
[13] शुक्राणु का कौनसा भाग उर्जा ग्रह कहलाता है
(A) शीर्ष भाग
(B) ग्रीवा भाग
(C) मध्य भाग
(D) पूंछ वाला भाग
Ans (C) मध्य भाग
[14] Menstruation का तत्काल कारण किस हार्मोन की वापसी है?
(A) FSH
(B) FSH-RH
(C) Progesterone
(D) Estrogen
Ans (C) Progesterone
[15] विभेदन के दौरान स्पर्मेटिड्स पोषण हेतु किसमें संयोजित रहते हैं-
(A) लेंडिग कोशाएं
(C) स्पर्मेटोगोनियां
(B) कुफ्फर कोशाएं
(D) सोली कोशाएं
Ans (D) सोली कोशाएं
[16] युग्मक जनन मे हास विभाजन किस अवस्था में होता है-
(A) गुणन प्रावस्था में
(B) वृद्धि प्रावस्था में
(C) प्रथम परिपक्वन प्रावस्था में
(D) द्वितीयक परिपक्वन में
Ans (C) प्रथम परिपक्वन प्रावस्था में
[17] स्तनधारीयों में शुक्राणु की अण्डे तक पहुंच के लिए अनुकूलन है
(A) स्खलन तक शुक्राणु निष्क्रिय रखे जाते हैं।
(B) शुक्राणुओं की अत्याधिक संख्या
(C) अण्डवाहिनी का क्रमानुकुंचन
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
[18] Parturition के लिए संकेत (Signal) कहाँ से शुरू होता है?
(A) प्लासेंटा
(B) प्लासेंटा तथा पूर्ण विकसित गर्भस्थ शिशु
(C) माता के पिट्यूटरी से स्रावित oxytocin द्वारा
(D) पूर्ण विकसित गर्भस्थ शिशु द्वारा
Ans (B) प्लासेंटा तथा पूर्ण विकसित गर्भस्थ शिशु
[19] ऋतुस्राव चक्र की फोलिकुलर अवस्था का अन्य नाम है
(A) प्रोलिफेरेटिव अवस्था
(B) स्रावी अवस्था
(C) ल्यूटियल अवस्था
(D) ऋतुस्राव
Ans (A) प्रोलिफेरेटिव अवस्था
[20] कोशिकीय विभेदन की तैयारियाँ किस अवस्था में पूरी हो जाती है:
(A) मोरूला
(B) ब्लास्टूला में
(C) गेस्टूला में
(D) न्यूरूला मे
Ans (B) ब्लास्टूला में
[21] प्रत्येक मासिक चक्र (Menstrual cycle) के दौरान अण्डोत्सर्जन होता है
(A) दो अण्डाणुओं का
(B) एक अण्डाणु का
(C) दो से अधिक अण्डाणुओं का
(D) None
Ans (B) एक अण्डाणु का
[22] जन्म के बाद माता से प्रथम दुग्ध स्रावण को Colustrum कहते हैं।इसमें निहित है :
(A) IgA
(B) IgD
(C) IgE
(D) IgG
Ans (A) IgA
[23] डिम्बोत्सर्ग(ovulation) किस हॉरमोन के नियन्त्रण में होता है-
(A) TSH
(B) ACTH
(C) FSH और LH
(D) ADH
Ans (C) FSH और LH
[24] एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है
(A) 4000
(B) 400
(C) 40
(D) 365
Ans (B) 400
[25] जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?
(A) लैंगिक जनन (sexual reproduction)
(B) अलैंगिक जनन (asexual reproduction)
(C) (A) और (B) दोनों
(D) आंतरिक निषेचन (Internal fertilization)
Ans (B) अलैंगिक जनन (asexual reproduction)
[26] गर्भाशय में एन्डोमिट्रियम किसके प्रभाव में प्रोलिफेरेट(Proliferate) होता है :
(A) रिलेक्सिन
(C) प्रोजेस्टिरॉन
(B) ऑक्सीटॉसीन
(D) इस्ट्रोजन
Ans (D) इस्ट्रोजन
[27] Sertoli cells का नियंत्रण पिट्यूटरी के किस हार्मोन द्वारा होता है?
(A) GH
(B) प्रोलेक्टिन
(C) LH
(D) FSH
Ans (C) LH
[28] मानव शुक्राणु का कौनसा भाग अण्डे में प्रवेश करता है-
(A) पूरा शुक्राणु
(B) केवल सिर
(C) सिर तथा मध्य भाग
(D) सिर - एक्रोसोम
Ans (B) केवल सिर
[29] गर्भावस्था के किस महीने में गर्भस्थ शिशु गतिशील होता है तथा ।सिर पर बाल उग आते हैं?
(A) चौथा महीना
(B) पाँचवां महीना
(C) छठा महीना
(D) तीसरा महीना
Ans (B) पाँचवां महीना
[30] मनुष्य में अण्डाणु होते हैं-
(A) अपीतकीय
(B) सूक्ष्मपीतकीय
(C) मध्यपीतकीय
(D) वृहद्पीतकीय
Ans (A) अपीतकीय
👉 45 वर्ष की उम्र के पश्चात् औरत में प्रजनन क्षमता समाप्त हो जाना क्या कहलाता है-
(A) ऋतुस्राव
(B) एजिंग
(C) मेनोपोज
(D) मेनार्क (menarch)
Ans (C) मेनोपोज
Thanks for visiting
- I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga
- Doubt related any question please comment.
Our YouTube Video of these Questions
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know