Class 11 Biology chapter 1 MCQ
![]() |
Pdf 🔗 Niche Hain
जीव जगत (LIVING WORLD)
[1] निम्न में से कौनसा सही नाम है:
(A) solanum tuberosum
(B) Solanum Tuberosum
(C) Solanum tuberosum Linn
(D) All the above
Ans (C) Solanum tuberosum Linn
[2] वह प्रक्रिया जिसमें कुछ सरलता से दृश्य गुणों के आधार पर किसी को सुविधाजनक वर्ग में विभाजित किया जाता है, कहलाती है:
(A) जैविक विविधता
(B) वर्गीकरण
(C) पहचान
(D) नामकरण
Ans (B) वर्गीकरण
[3] Herbarium sheet पर उपस्थित लेबल पर कौनसी सूचना नहीं होती है। [2016]
(A) संग्राहक का नाम
(B) सामान्य नाम
(C) पादप की ऊँचाई
(D) संग्रहण दिनांक
Ans (C) पादप की ऊँचाई
[4] वह प्रक्रिया जिसमें जीवविज्ञानी सार्वजनिक मान्य नियमों (सिद्धान्तों) का अनुकरण करते हुए किसी जीव का नाम देते हैं, कहलाती है:
(A) पहचान
(B) वर्गीकरण
(C) नामकरण
(D) वर्गीकी
Ans (C) नामकरण
[5] ICBN क्या प्रदर्शित करता है:
(A) Indian Congress of Biological Names
(B) International Code for Botanical Nomenclature
(C) International Congress of Biological Names
(D) Indian Code of Botanical Nomenclature
Ans (B) International Code for Botanical Nomenclature
[6] किस कारण प्रजनन जीवों की एक सर्व-समावेशी परिभाषित विशेषता नहीं हो सकती है?
(A) अलैंगिक प्रजनन
(B) निर्जीव भी प्रतिकृति करते हैं।
(C) कार्यकर्ता मधुमक्खियों के उदाहरण
(D) सजीवों के स्थान पर सभी प्रकार की जीवित प्रणालियों में हो सकता है।
Ans (C) कार्यकर्ता मधुमक्खियों के उदाहरण
[7] डिविजन का निर्माण होता हैः
(A) कई गणों के मिलने से
(B) कई कुलों के मिलने से
(C) कई वर्गों के मिलने से
(D) कई ट्राइब के मिलने से
Ans (C) कई वर्गों के मिलने से
[8] पादप नामकरण का अर्थ होता है:
(A) पादपों को बिना किसी नियमों के नाम देना
(B) अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अन्तर्गत पादपों का नामकरण करना
(C) पादपों का नामकरण सामान्य भाषा में करना
(D पादपों का नामकरण अंग्रेजी भाषा में करना
Ans (B) अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अन्तर्गत पादपों का नामकरण करना
[9] वर्गीकरण की आधारभूत / सूक्ष्मतम इकाई है:
(A) वंश
(B) जाति
(C) ऑर्डर
(D) उपरोक्त सभी
Ans (B) जाति
[10] सजीवों का समूह जो आपस में समानता रखते हैं तथा प्रकृति में स्वतन्त्र रूप से आपस में प्रजननशील होते हैं, कहलाता है:
(A) Species
(B) Genus
(C) Family
(D) Taxon
Ans (A) Species
[11] शब्द टैक्सोन (वर्णक) दर्शाता है:
(A) एक जाति का नाम
(B) एक वंश का नाम
(C) कुल का नाम
(D) किसी भी पद का वर्गीकीय समूह
Ans (D) किसी भी पद का वर्गीकीय समूह
[12] सजीव प्रतिक्रियाओं (living reaction) के संबंध में क्या गलत है?
(A) न तो सजीव और न ही निर्जीव ।
(B) शरीर के बाहर
(C) परीक्षण नली अभिक्रिया
(D) परीक्षण नली में कोशिकाओं में होता है।
Ans (D) परीक्षण नली में कोशिकाओं में होता है।
[13] उच्च पादपों में नई जाति के निर्धारण करने के लिए कौन से लक्षण प्रयोग में लाये जाते हैं :-
(A) नई जाति के पुष्पीय लक्षण
(B) नई जाति के शारीरीकीय लक्षण
(C) नई जाति के कार्यिकी लक्षण
(D) भ्रूणपोष के लक्षण
Ans (A) नई जाति के पुष्पीय लक्षण
[14] निम्न में से कौनसी वर्गीकी सहायता केवल प्राणीयों के लिए उपयुक्त है:
(A) वनस्पतिक उद्यान
(B) संग्रहालय
(C) कुंजियां
(D) प्राणि उपवन
Ans (D) प्राणि उपवन
[15] वर्गिकी सम्बन्धित है:
(A) पादप वर्गीकरण
(B) पादप नामकरण
(C) पादप सहसम्बन्ध
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
[16] वर्गीकरण में काम आने वाले सभी संवर्ग मिलकर बनाते हैं :
(A) वर्गीकी
(B) सिस्टेमेटिक्स
(C) वर्गीकी पदानुक्रम
(D) वर्गीकी बंधुता
Ans (C) वर्गीकी पदानुक्रम
[17] वर्गीकरण की कृत्रिम प्रणाली में पादपों को किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है:
(A) एक या दो लक्षणों पर
(B) जाति वृत्तीयता के आधार पर
(C) अनेक प्राकृतिक लक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (A) एक या दो लक्षणों पर
[18] सबसे बड़ा वनस्पति उद्यान, भारतीय वनस्पति उद्यान व राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान क्रमशः स्थित है:
(A) Kew, Lucknow, Howrah
(B) Kew, Howarh, Lucknow
(C) Lucknow, Howarh, Kew
(D) Howarh, Lucknow, Kew
Ans (B) Kew, Howarh, Lucknow
[19] वर्गीकी सूचनाओं को संचारित करने के लिये टेक्सोनॉमिस्ट किनका उपयोग करते हैं?
(A) नियम पुस्तिका व मोनोग्राफ का
(B) संग्रहालय व हरबेरियम का
(C) प्राणि उपवन व हरबेरियम का
(D) कुंजियां व हरबेरियम का
Ans (A) नियम पुस्तिका व मोनोग्राफ का
[20] आधुनिक वर्गीकरण अध्ययन के आवश्यक आधार क्या हैं?
(A) बाह्य व आन्तरिक संरचना
(B) कोशिका संरचना
(C) विकासीन प्रक्रम व पारिस्थितिक सूचनाऐं
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
[21] कौनसा कथन सही है:
(A) पादपों में पुनर्नाम मान्य नहीं
(B) जन्तुओं में पुनर्नाम मान्य नहीं
(C) पुनर्नाम प्रायः जन्तुओं में कभी - कभी पादपों में मान्य
(D) पुनर्नाम केवल जीवाणुओं में मान्य है।
Ans (D) पुनर्नाम केवल जीवाणुओं में मान्य है।
[22] निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है? [2013]
(A) कुँजी नमूनों को पहचानने के लिए एक वर्गी सहायक है।
(B) पादपालय में शुष्कीकृत, प्रेस किये गये परिरक्षित पादप नमूने होते हैं।
(C) वानस्पतिक उद्यान, सन्दर्भ के लिए जीवित पादपों का संग्रहण है ।
(D) संग्रहालय पादपों और जन्तुओं की तस्वीरों का संग्रहण
Ans (D) संग्रहालय पादपों और जन्तुओं की तस्वीरों का संग्रहण
[23] वैश्विक जैव विधिता में किसकी जातियों की अधिकतम संख्या है?
(A) मॉस एवं फर्न
(B) शैलि
(C) लाइकेन (शैक)
(D) कवक
Ans (D) कवक
[24] जातिवृत्तीयता का अर्थ है:
(A) प्राकृतिक वर्गीकरण
(B) विकासीय वर्गीकरण
(C) विकासीय इतिहास
(D) शैवाल की उत्पत्ति
Ans (C) विकासीय इतिहास
[25] निम्न में से कौन वर्गीकी सहायता साधन के समान काम नहीं आताः
(A) प्राणी उपवन
(B) मृदा
(C) हरबेरियम
(D) संग्रहालय
Ans (B) मृदा
[26] सिस्टेमेटिक्स किससे सम्बन्धित है:
(A) वर्गीकरण
(B) नामकरण
(C) पादप वर्णन
(D) पहचान
Ans (C) पादप वर्णन
[27] जन्तुओं एवं पादपों के जीवित नमूने क्रमशः पाये जाते हैं :-
(A) वनस्पति उद्यान एवं जन्तु उद्यान
(B) जन्तु पार्क एवं वनस्पति पार्क
(C) हरबेरियम एवं म्यूजिम
(D) वनस्पति उद्यान एवं हरबेरियम
Ans (A) वनस्पति उद्यान एवं जन्तु उद्यान
[28] पृथ्वी पर स्थित जीवों की संख्यसा तथा प्रकार बनाते हैं:
(A) वर्गीकी
(B) पादप विविधता
(C) जन्तु विविधता
(D) जैविक विविधता
Ans (D) जैविक विविधता
[29] मेन्जीफेरा इण्डिका, सोलेनम ट्यूबरोसम व पेन्थेरा लिओ नामों में ट्यूबरोसम, इण्डिका व लिओ शब्द किन्हे प्रदर्शित करते हैं:
(A) वंशीय नाम को
(B) वंशीय संकेत पद को
(C) जाति नाम को
(D) जाति संकेदपद को
Ans (D) जाति संकेदपद को
[30] वर्गीकी सहायता साधनों के किस समूह में केवल विस्तृत वर्णन को लिखने के तरीके शामिल किये गये हैं:
(A) वनस्पति उद्यान, संग्रहालय, कुंजियां
(B) वनस्पति उद्यान, मोनोंग्राफ
(C) फ्लोरो, मेन्युअल, मोनोग्राफ
(D) वनस्प
ति उद्यान, संग्रहालय, मोनोग्राफ
Ans (C) फ्लोरो, मेन्युअल, मोनोग्राफ
👉 अधिकांश वानस्पतिक नाम किस भाषा में लिखे गये हैं:
(A) जर्मन भाषा में
(B) ग्रीक भाषा में
(C) लेटिन भाषा में
(D) स्पेनिष भाषा में
Ans (C) लेटिन भाषा में
Thanks for visiting
- I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga
- Doubt related any question please comment.
Our YouTube Video of these Questions
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know