Class 11 Biology Chapter 4 MCQ
![]() |
class 11 biology chapter 4 animal kingdom |
प्राणि जगत (ANIMAL KINGDOM)
[1] अंग-तन्त्र स्तर का संगठन पाया जाता है
(A) कॉर्डेट्स
(B) ऐनेलिड्स
(C) मोलस्क्स
(D) ये सभी
Ans (D) ये सभी
[2] जब परिसंचरण तन्त्र में शिराओं, धमनियों व कोशिकाओं का अभाव होता है, उसे कहते हैं
(A) बन्द प्रकार
(B) मिश्रित प्रकार
(C) अपूर्ण जानकारी
(D) खुला प्रकार
Ans (D) खुला प्रकार
[3] निम्न में से कूटगुहीय ( pseudocoelomate) है-
(A) पोरीफेरा
(B) ऐनेलिडा
(C) एस्केहैल्मिन्थीज
(D) मोलस्का
Ans (C) एस्केहैल्मिन्थीज
[4] अरीय सममिति (radial symmetry) देखी गई है
(A) इकाइनोडर्मेटा, टीनोफोरा व निडेरिया
(B) मोलस्का, पोरीफेरा व इकाइनोडर्मेटा
(C) पोरीफेरा, ऐनेलिडा व आर्थ्रोपोडा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (A) इकाइनोडर्मेटा, टीनोफोरा व निडेरिया
[5] द्विकोरकी (diploblastic) जन्तु किस संघ में आते हैं?
(A) प्रोटिस्टा
(B) प्रोटोजोआ
(C) सीलेन्ट्रेटा
(D) प्लेटीहैल्मिन्थीज
Ans (C) सीलेन्ट्रेटा
[6] सत्य / वास्तविक खण्डीभवन को कहते हैं
(A) मेटाजेनेसिस
(B) कायान्तरण
(C) मेटामेरिस्म
(D) मेटास्टेसिस
Ans (C) मेटामेरिस्म
[7] निम्न में किस सममिति में बाह्य उद्दीपक के लिए प्रतिक्रिया अधिक तीव्र व विशिष्ट होती है ?
(A) अरीय
(B) द्विपार्श्वीय
(C) गोलीय
(D) द्विअरीय
Ans (B) द्विपार्श्वीय
[8] जन्तु जिसमें नवीन अवस्था में द्विपार्श्वीय सममिति तथा व्यस्क अवस्था में अरीय पंचमितीय सममिति पायी जाती है,किस संघ में आते हैं ?
(A) ऐनेलिडा
(B) मोलस्का
(C) निडेरिया
(D) इकाइनोडर्मेटा
Ans (D) इकाइनोडर्मेटा
[9] निम्न में से किन जन्तुओं का समूह एक ही वर्गिकी समूह में आता है?
(A) कटलफिश, जैलीफिश, सिल्वरफिश, डॉगफिश, तारामीन
(B) चमगादड़, कबूतर, तितली
(C) बन्दर, चिम्पैन्जी, मानव
(D) रेशमकीट, फीताकृमि, केंचुआ
Ans (C) बन्दर, चिम्पैन्जी, मानव
[10] संघ - पोरीफेरा में उपस्थित विशेष कोशिकाएँ हैं।
(A) काइमेरा
(B) कॉण्ड्रोसाइट्स
(C) डेन्ड्रोसाइट्स
(D) कॉलर कोशिकाएँ
Ans (D) कॉलर कोशिकाएँ
[11] संघ- पोरीफेरा में रन्ध्र जिसके द्वारा जल स्पंजगुहा से बाहर आता है, वह कहलाता है
(A) ऑस्टिया
(B) ओमेटिडिया
(C) ऑस्कुलम
(D) कॉलर कोशिकाएँ
Ans (C) ऑस्कुलम
[12] मेड्यूसा किसकी लैंगिक जनन संरचना है ?
(A) हाइड्रा
(B) ऑबेलिया
(C) समुद्री - एनिमोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) ऑबेलिया
[13] कोरल का कंकाल बना होता है ।
(A) सिलिका युक्त कंटिकाओं का
(B) कैल्शियम सल्फेट का
(C) कैल्शियम कार्बोनेट का
(D) पोटैशियम सल्फेट का
Ans (C) कैल्शियम कार्बोनेट का
[14] कुछ निश्चित जन्तुओं के बारे में दिए गए निम्न कथनों में से कौन-सा एक सत्य है?
(A) गोलकृमि कूटगुहीय होते हैं ।
(B) मोलस्क अगुहीय होते हैं ।
(C) कीट कूटगुहीय होते हैं।
(D) चपटेकृमि गुहायुक्त होते हैं ।
Ans (A) गोलकृमि कूटगुहीय होते हैं ।
[15] वुचेरेरिया बँक्रोफ्टी एक सामान्य फिलेरियल कृमि है, जो संघ में आता है
(A) प्लेटीहैल्मिन्थीज
(B) निमेटीहैल्मिन्थीज
(C) ऐनेलिडा
(D) सीलेन्ट्रेटा
Ans (B) निमेटीहैल्मिन्थीज
[16] यदि हाइड्रा व प्लेनेरिया को तीन अनुप्रस्थ भागों में काटा जाए, तो
(A) सभी तीन भाग मर जाएँगे
(B) सभी तीन भागों में पुनरुद्भवन होगा
(C) केवल अग्र भाग में पुनरुद्भवन होगा
(D) केवल मध्य भाग में पुनरुद्भवन होगा
Ans (B) सभी तीन भागों में पुनरुद्भवन होगा
[17] प्लेनेरिया व हाइड्रा के मध्य क्या समानता है?
(A) दोनों संघ-सीलेन्ट्रेटा के हैं
(B) दोनों द्विकोरकी है
(C) दोनों में पुनरुद्भवन की क्षमता होती है
(D) दोनों में जल - संवहन तन्त्र होता है
Ans (C) दोनों में पुनरुद्भवन की क्षमता होती है
[18] वर्गक का चयन कीजिए, जो लवणीय व अलवणीय दोनों जातियाँ दर्शाता है ।
(A) इकाइनोडर्म
(B) टीनोफोरा
(C) सिफैलोकॉर्डेटा
(D) निडेरिया
Ans (D) निडेरिया
[19] इकाइनोडर्म में उत्सर्जी अंग है?
(A) वृक्कक
(B) ग्रीन ग्रन्थियाँ
(C) ज्वाला कोशिकाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (D) इनमें से कोई नहीं absent hota h
[20] संघ - हेमीकाडेटा में उत्सर्जी अंग है?
(A) प्रोबोसिस ग्रन्थि
(B) क्लोम
(C) कॉलर कोशिकाएँ
(D) इनमें में से कोई नहीं
Ans (A) प्रोबोसिस ग्रन्थि
[21] सही कथन का चयन कीजिए ।
(A) सभी स्तनधारी जरायुज होते हैं ।
(B) सभी साइक्लोस्टोमस् में जबड़ा व युग्मित पंख नहीं होते हैं।
(C) सभी सरीसृपों में 3- कोष्ठीय हृदय होता है।
(D) सभी मछलियों में क्लोम ऑपरकुलम से ढके होते हैं।
Ans (B) सभी साइक्लोस्टोमस् में जबड़ा व युग्मित पंख नहीं होते हैं।
[22] संघ-कॉर्डेटा को निम्न उपसंघों में बाँटा है।
(A) वर्टीब्रेटा, प्रोटोकॉर्डेटा व यूरोकार्डेटा
(B) यूरोकॉर्डेटा, नैथोस्टोमेटा व वर्टीब्रेटा
(C) यूरोकॉर्डेटा, ट्यूनिकेटा व वर्टीबेटा
(D) ट्यूनिकेटा, सिफैलोकॉर्डेटा व वर्टीब्रेटा
Ans (D) ट्यूनिकेटा, सिफैलोकॉर्डेटा व वर्टीब्रेटा
[23] वर्ग-कॉण्ड्रीक्थीज के जन्तुओं के लिए कौन-सा कथन गलत है?
(A) प्लेकॉइड शल्क की उपस्थिति
(B) वायुकोष की उपस्थिति
(C) उपास्थिल अन्तः कंकाल की उपस्थिति
(D) पृष्ठरज्जु केवल लार्वा में उपस्थित बाद में लुप्त
Ans (D) पृष्ठरज्जु केवल लार्वा में उपस्थित बाद में लुप्त
[24] उपसंघ–यूरोकॉडेंटा में कौन-से जन्तु आते हैं?
(A) ब्रैंकियोस्टोमा व लैंसलेट
(B) साल्पा व लैंसलेट
(C) एसिडिया व डोलियोलम
(D) साल्पा व एम्फिऑक्सस
Ans (C) एसिडिया व डोलियोलम
[25] श्वसन के सम्बन्ध में मेंढक व सर्प में कौन-सी संरचना समान है?
(A) डायाफ्राम
(B) त्वचा
(C) मुखगुहा
(D) फेफड़े
Ans (D) फेफड़े
[26] निम्न में से कौन - सा एक वर्ग - स्तनधारी का विशेष लक्षण है।
(A) होमियोथर्मी / समतापी
(B) आन्तरिक निषेचन
(C) एक चार- वेश्मीय हृदय का पाया जाना
(D) एक पेशीय डायाफ्राम का पाया जाना.
Ans (D) एक पेशीय डायाफ्राम का पाया जाना.
[27] निम्न में से कौन - सा एक एवीज (पक्षियों) के लिए गलत है?
(A) चार- -वेश्मीय हृदय तथा अण्डायुज जन्तु होते हैं।
(B) अस्थियों में वायु गुहाएँ तथा शरीर पर पंख उपस्थित होते हैं।
(C) पाचन तन्त्र में अधिक कोष्ठ व जन्तु समतापी होते हैं ।
(D) अग्रपाद में रूपान्तरित नहीं होते हैं ।
Ans (D) अग्रपाद में रूपान्तरित नहीं होते हैं ।
[28] वर्ग-स्तनधारी के जन्तुओं का एक विशेष लक्षण है-
(A) द्विपद गमन
(B) पूर्ण चार-वेश्मीय हृदय
(C) स्तन ग्रन्थियों की उपस्थिति
(D) आन्तरिक निषेचन
Ans (C) स्तन ग्रन्थियों की उपस्थिति
[29] निम्न में से कौन-से जन्तुओं का समूह समान शारीरिक तापमान रखने के सन्दर्भ में स्तनियों से समानता दर्शाता है?
(A) सरीसृप
(B) उभयचर
(C) पक्षी
(D) मछलियाँ
Ans (C) पक्षी
[30] वर्ग-रेप्टीलिया दर्शाता है-
(A) इनमें शल्क व स्क्यूट्स शरीर पर पाए जाते हैं
(B) ये अपनी त्वचा त्यागते व मोल्टिंग करते हैं
(C) ये रेंगने वाले व धीरे चलने वाले होते हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (C) ये रेंगने वाले व धीरे चलने वाले होते हैं
🌟 किस सरीसृप में चार - वेश्मीय हृदय उपस्थित होता है?
(A) छिपकली
(B) सर्प
(C) बिच्छू
(D) मगरमच्छ
Ans (D) मगरमच्छ
Thanks for visiting
- I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga
- Doubt related any question please comment.
Our YouTube Video of these Questions
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know