Class 11 Biology chapter 3 Objective Questions
वनस्पति जगत (PLANT KINGDOM)
[1] लिनियस द्वारा प्रस्तुत वर्गीकरण की प्रणाली थी:
(A) कृत्रिम
(B) प्राकृतिक
(C) लैंगिक
(D) (A) तथा (C) दोनों
Ans (D) (A) तथा (C) दोनों
[2] बेन्थन व हुकर के वर्गीकरण की मुख्य अच्छाई है:
(A) वह मुख्य रूप से विकासात्मक मत पर आधारित है
(B) यह सभी पादप समूहों का एक प्राकृतिक वर्गीकरण है
(C) टेक्सा का वर्णन पादपों की वास्तविक प्रेक्षण के आधार पर किया गया है
(D) यह जाति वृतीयता को भी दर्शाता है
Ans (C) टेक्सा का वर्णन पादपों की वास्तविक प्रेक्षण के आधार पर किया गया है
[3] लिनियस का वर्गीकरण मुख्यतया आधारित है:
(A) बाह्यदल
(C) दल
(B) तना
(D) पुंकेसर
Ans (D) पुंकेसर
[4] ऐसे प्रकाश संश्लेषी वर्णक जो सभी शैवालों में सामान्यतया पाये जाते है:
(A) क्लोरोफिल 'b' व केरोटिन
(B) क्लोरोफिल 'a' तथा 'b'
(C) क्लोरोफिल 'a' व केरोटिन
(D) क्लोरोफिल एवं जेन्थोफिल
Ans (C) क्लोरोफिल 'a' व केरोटिन
[5] समुद्र में सबसे अधिक गहराई पर पाई जाने वाली शैवाल
(A) लाल शैवाल
(C) हरित शैवाल
(B) भूरी शैवाल
(D) सुनहरी शैवाल
Ans (A) लाल शैवाल
[6] रोडोफाइटा में संग्रहित भोजन है:
(A) क्लोरीडीयन स्टार्च
(B) मेनीटोल
(C) ल्युकोसीन
(D) उपरोक्त सभी
Ans (A) क्लोरीडीयन स्टार्च
[7] फियोफाइसी में कौनसा वर्णक पाया जाता है:
(A) क्लोरोफिल a, c और फ्यूकोजेन्थीन
(B) क्लोरोफिल a, d और वायोलोजेन्थीन
(C) गामा केरोटीन और फाइकोसाइनिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) क्लोरोफिल a, c और फ्यूकोजेन्थीन
[8] ब्रायोफाइटा समूह में सम्मिलित किये जाते है:
(A) लिवरवर्ट एवं फर्न
(B) लिवरवर्ट एवं क्लब मॉस
(C) मॉस एवं फर्न
(D) लिवरवर्ट एवं मॉस
Ans (D) लिवरवर्ट एवं मॉस
[9] कौनसा ब्रायोफाइटा आर्थिक महत्व का है:
(A) फ्यूनेरिया
(B) मार्केन्शिया
(C) रिक्सिया
(D) स्फेग्नम
Ans (D) स्फेग्नम
[10] किस ब्रायोफाइटा में कायिक जनन गेमा द्वारा होता है
(A) Riccia
(B) Marchantia
(C) Sphagnum
(D) Anthoceros
Ans (B) Marchantia
[11] निम्न में से कौन मॉस का उदाहरण है:
(A) Funaria
(B) Riccia
(C) Anthoceros
(D) Pellia
Ans (A) Funaria
[12] किस टेरिडोफाइट में द्वितीयक वृद्धि पायी जाती हैः
(A) एजोला
(B) साल्विनिया
(C) आइसोइटीस
(D) सिलेजीनेला
Ans (C) आइसोइटीस
[13] टेरिडोफाइट्स में बीजाणु अंकुरित होकर बनाते हैं:
(A) प्रोटोनीमा
(B) बीजाणुभिद
(C) प्रोथैलस
(D) आर्कीगोनियम
Ans (C) प्रोथैलस
[14] संवहनीय अपुष्पोद्भिद पादप या बीजरहित संवहनीय पादपः
(A) ब्रायोफाइटा
(B) टेरिडोफाइटा
(C) थैलोफाइटा
(D) स्पर्मेटोफाईटा
Ans (B) टेरिडोफाइटा
[15] टेरिडोफाईटा किसकी उपस्थिति में ब्रायोफाइटा से भिन्न हैः-
(A) संवहन उतक
(B) स्त्रीधानी
(C) पीढी एकान्तरण
(D) गतिशील शुक्राणु
Ans (A) संवहन उतक
[16] फर्न के पुमणु होते हैं:
(A) एककशाभिकी
(B) द्विकशाभिकी
(C) चतुकशाभिकी
(D) बहुकशाभिकी
Ans (D) बहुकशाभिकी
[17] जिम्नोस्पर्म पादपों में फल नहीं बनते हैं क्योंकि इनमें नहीं होता:
(A) अण्डाशय
(C) निषेचन
(B) युग्मक
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Ans (A) अण्डाशय
[18] किनमें बीजाण्ड अनुपस्थित होते हैं:
(A) Pteridophyta
(C) Angiosperm
(B) Gymnosperm
(D) (A) and (B) both
Ans (A) Pteridophyta
[19] जिम्नोस्पर्म किसकी उपस्थिति के टेरिडोफाइट से भिन्न होते हैं:
(A) वाहिनिकाओं की उपस्थिति में
(B) भ्रूण की उपस्थिति में
(C) बीजाण्ड की उपस्थिति में
(D) सहकोशिका की उपस्थिति में
Ans (C) बीजाण्ड की उपस्थिति में
[20] किस लक्षण में आवृतबीजी अनावृतबीजी के समान है:
(A) बीजाण्ड (ovule) की उपस्थिति में
(B) भ्रूणपोष की अनुपस्थिति
(C) वाहिकाओं की उपस्थिति में
(D) निषेचन का प्रकार जूडिओसाइफोनोगेमी
Ans (A) बीजाण्ड (ovule) की उपस्थिति में
[21] निम्न में से कौनसा पादप बीज तो बनाता है लेकिन पुष्प नहींः
(A) मक्का
(B) पुदीना
(C) पीपल
(D) पाइनस (चीड़)
Ans (D) पाइनस (चीड़)
[22] जिम्नोस्पर्म का जीवन चक्र है:
(A) हेप्लोन्टिक
(B) हेप्लोडिप्लोन्टिक
(C) डिप्लोन्टिक
(D) डिप्लोहेप्लोन्टिक
Ans (C) डिप्लोन्टिक
[23] यदि जिम्नोस्पर्म में अगुणित गुणसूत्रों की संख्या 12 है तो इनकी जड़ तथा भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की संख्या होगी:
(A) 12, 12
(B) 12, 24
(C) 24, 12
(D) 24, 36
Ans (C) 24, 12
[24] अधिकांश Pteridophytes में एक ही प्रकार के बीजाणु बनते हैं यह अवस्था कहलाती है
(A) समबीजाणुक
(C) प्रोथैलस
(B) विषम बीजाणुक
(D) प्रोटोनीमा
Ans (A) समबीजाणुक
[25] Pteridophytes में बीजाणु पर्ण विशिष्ट संरचनाओं के रूप में रूपान्तरित होते हैं । यह कहलाते हैं:
(A शंकु
(B) लघु पर्ण
(C) दीर्घ पर्ण
(D) प्रकाश संश्लेषी पर्ण
Ans (A) शंकु
[26] जिम्नोस्पर्म का भ्रूणपोष है:
(A) युग्मकोद्भिद उत्तक
(B) बीजाणुद्भिद उत्तक
(C) द्विनिषेचन के द्वारा बना उत्तक
(D) बहुगुणित उत्तक
Ans (A) युग्मकोद्भिद उत्तक
[27] साइकस की विशिष्ट मूल जिसमें N2 स्थिरीकारी नील हरित शैवाल जुड़ा रहता है । कहलाती है:
(A) मूसल मूल
(B) प्रवालाभ मूल
(C) अपस्थानिक मूल
(D) उपरोक्त सभी
Ans (B) प्रवालाभ मूल
[28] निम्न में से कौनसे पादप बीज बनाते हैं तथा इनमें परागनलिका पायी जाती है:
(A) Angiosperm
(B) Pteridophytes
(C) Gymnosperm
(D) (A) and (C) both
Ans (D) (A) and (C) both
[29] निम्न में से कौनसा विषम बीजाणु टेरिडोफाइटा है:
(A) लाईकोपोडियम
(B) सैलेजीनेला
(C) टेरिडियम
(D) ड्रायोप्टेरिस
Ans (B) सैलेजीनेला
[30] परागकोषों से परागकण प्रकीर्णित होकर किसी एक अण्डप के वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं, यह कहलाता है?
(A) गलन
(B) निषेचन
(C) गॉडीकॉव प्रभाव
(D) परागण
Ans (D) परागण
👉 डिप्लोण्टिक जीवन चक्र किनमें पाया जाता है:
(A) थेलोफायटा व ब्रायोफाइटा
(B) जिम्नोस्पर्म व एन्जियोस्पर्म
(C) ब्रायोफाइटा व टेरिडोफायटा
(D) (B) व (C) दोनों
Ans (B) जिम्नोस्पर्म व एन्जियोस्पर्म
Thanks for visiting
- I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga
- Doubt related any question please comment.
Our YouTube Video of these Questions
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know