प्राणियों में संरचनात्मक संगठन | Biology Class 11 chap 7 Objective Questions | #7 Biology MCQ | NEET

Class 11 Biology Chapter 7 Most Important MCQ


प्राणियों में संरचनात्मक संगठन


[1] मानवों के रक्ताणुओं की तुलना में मेंढक के रक्ताणु 

(A) बिना केंद्रक परन्तु हीमोग्लोबिन युक्त होते है।

(B) केंद्रकयुक्त तथा हीमोग्लोबिन युक्त होते है।

(C) कहीं ज्यादा छोटे और संख्या में कम होते हैं

(D) केंद्रकयुक्त और बिना हीमोग्लोबिन वाले होते है।

Ans (B) केंद्रकयुक्त तथा हीमोग्लोबिन युक्त होते है।


[2] वाक् कोष (Vocal soc) अनुपस्थित होते हैं: 


(A) नर मेंढ़क में

(B) मादा मेंढक में

(C) दोनों में

(D) वाक कोष नर व मादा मेंढ़कों में समान रूप से क्रियाशील होते हैं ।

Ans (B) मादा मेंढक में


[3] दिये गये कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनिए:

कथन I: मेंढक पानी नहीं पीता है।

कथन II : मेंढक त्वचा द्वारा जल का अवशोषण करता है । 

(A) कथन I सही II गलत है

(B) कथन II सही I गलत है।

(C) दोनों सही है।

(D) दोनों कथन गलत हैं।

Ans (C) दोनों सही है।


[4] मेंढ़क के टैडपोल की थायराइड ग्रन्थि निकाल देने पर

कौन सी क्रिया बाधित हो जायेगी? 

(A) कायान्तरण

(B) श्वसन

(C) पाचन

(D) तंत्रिकीय समन्वय

Ans (A) कायान्तरण


[5] ग्रीष्म व शीत निष्क्रियता के दौरान मेंढक श्वसन करते हैं: 

(A) मुखगुहा से।

(B) नासिका से ।

(C) त्वचा से ।

(D) फेफड़ों से।

Ans (C) त्वचा से ।


[6] अभिकथन व कारण पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प चुनिए ।

अभिकथन :- मेंढ़क में निमेषक पटल होते हैं ।

कारण :- निमेषक पटल जल से आँखों को सुरक्षित रखते हैं ।

(A) यदि अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं और कारण

अभिकथन की सही व्याख्या करता है।

(B) यदि अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं, लेकिन

कारण, अभिकथन की सही व्याख्या नहीं करता है।

(C) यदि अभिकथन सत्य है, लेकिन कारण गलत है।

(D) यदि अभिकथन व कारण दोनों गलत हैं।

Ans (B) यदि अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं, लेकिन

कारण, अभिकथन की सही व्याख्या नहीं करता है।


[7] कथन :- मेंढ़क में आन्तरिक कर्ण उपस्थित नहीं होते हैं।

कारण : आन्तरिक कर्ण केवल सुनने में सहायक है |

(A) यदि अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं और कारण

अभिकथन की सही व्याख्या करता है।

(B) यदि अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं, लेकिन

कारण, अभिकथन की सही व्याख्या नहीं करता है।

(C) यदि अभिकथन सत्य है, लेकिन कारण गलत है।

(D) यदि अभिकथन व कारण दोनों गलत हैं।

Ans (D) यदि अभिकथन व कारण दोनों गलत हैं।


[8] दिये गये कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनिए:

कथन I: मेंढ़क के पश्चपाद में पाँच अँगुलियाँ होती हैं।

कथन II: पश्चपाद तैरने में सहायक है ।

(A) कथन I सही II गलत है

(B) कथन II सही I गलत है।

(C) दोनों सही है।

(D) दोनों कथन गलत हैं।

Ans (C) दोनों सही है।


[9] मिमिक्री अथवा अनुहरण है:

(A) दूसरे जीवों की क्रियाओं की नकल करना ।

(B) शत्रुओं से छिपने के लिए रंग बदलने की क्षमता ।

(C) शीत निष्क्रियता ।

(D) ग्रीष्म निष्क्रियता ।

Ans (B) शत्रुओं से छिपने के लिए रंग बदलने की क्षमता ।


[10] रक्त वाहिकाओं का अस्तर बनाने वाली कोशिकाएँ किस एक श्रेणी के अन्तर्गत आती है? 

(A) चिकना पेशी ऊतक

(B) स्तम्भाकार एपिथिलियम

(C) संयोजी ऊतक

(D) शल्की एपिथीलियम

Ans (D) शल्की एपिथीलियम


[11] Assertion:- कुछ अस्थियों के अस्थिमज्जा का कार्य रक्त कोशिकाओं का निर्माण करना होता है ।

Reason:- रक्त मुख्य परिवहन तरल है जो कि विभिन्न पदार्थों के परिवहन में मदद करता है।

(A) यदि कथन और कारण दोनों सत्य है और कारण कथन की सही व्याख्या है

(B) यदि कथन और कारण दोनों सत्य है लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है।

(C) कथन सत्य कथन है लेकिन कारण असत्य है

(D) कथन और कारण दोनों असत्य कथन है 

Ans (B) यदि कथन और कारण दोनों सत्य है लेकिन कारण

कथन की सही व्याख्या नहीं है।


[12] सही मिलान वाले जोड़ें का चुनाव कीजिये [ 2014] 

(A) कंडरा (टेन्डन) - विशिष्टिीकृत संयोजी ऊतक

(B) उपास्थि - शिथिल संयोजी ऊतक

(C) त्वचा गर्तिका ऊतक - शिथिल संयोजी ऊतक

(D) वसा ऊतक -घना संयोजी ऊतक

Ans (C) त्वचा गर्तिका ऊतक - शिथिल संयोजी ऊतक


[13] निम्न कथनों में कौन चिकनी पेशी का प्रवृत्ति को

अनुचित रूप से दर्शाता है ? [2021] 

(A) ये पेशियाँ रक्त वाहिका की भित्ति में उपस्थित होती है

(B) इन पेशियों में धारियाँ नहीं होती

(C) ये अनैच्छिक पेशियाँ होती है

(D) कोशिकाओं के मध्य संचरण अंतर्विष्ट डिस्क द्वारा होता है

Ans (D) कोशिकाओं के मध्य संचरण अंतर्विष्ट डिस्क द्वारा

होता है


[14] कथन: एरियोलर संयोजी ऊत्तक त्वचा के नीचे उपस्थित होता है जो कि एक सघन संयोजी ऊत्तक है-

कारण : एरियोलर ऊत्तक में रेशे तथा रेशे कोशिका सघन रूप से उपस्थित होती है

(A) यदि कथन और कारण दोनो सत्य है और कारण कथन की सही व्याख्या है

(B) यदि कथन और कारण दोनों सत्य है लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है

(C) यदि कथन सत्य कथन है लेकिन कारण असत्य है।

(D) यदि कथन और कारण दोनों असत्य कथन है

Ans (D) यदि कथन और कारण दोनों असत्य कथन है


[15] अंतरापूलीय एधा किसकी कोशिकाओं से विकसित होता है?

(A) जाइलम मृदुतक से

(B) अन्त:त्वचा से

(C) परिरम्भ से

(D) मज्जा किरणें से

Ans (D) मज्जा किरणें से


[16] पिन्ना में सहायक संरचना बनाने वाले ऊतक का प्रकार भी किसमें पाया जाता है:-

(A) कशेरूका

(B) कान की अस्थियाँ

(C) नाखून

(D) नाक की नोक

Ans (D) नाक की नोक


[17] कथन: वसीय उत्तक वसा को संग्रह करने में मदद करते हैं

कारण : टेन्डन सघन संयोजी उत्तक का उदाहरण है

(A) यदि कथन और कारण दोनो सत्य है और कारण कथन की सही व्याख्या है

(B) यदि कथन और कारण दोनों सत्य है लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है

(C) यदि कथन सत्य कथन है लेकिन कारण असत्य है।

(D) यदि कथन और कारण दोनों असत्य कथन है 

Ans (B) यदि कथन और कारण दोनों सत्य है लेकिन कारण

कथन की सही व्याख्या नहीं है


[18] कोशिका संधियों को पहचानिए जो पदार्थों को ऊतक से बाहर निकलने से रोकती हैं एवं आयनों एवं अणुओं के तुरंत स्थानांतरण से पडोसी कोशिकाओं के मध्य संचरण स्थापित करती है : 

(A) क्रमशः आसंजी संधि एवं अंतराली संधि

(B) क्रमश: अंतराली संधि एवं आसंजी संधि

(C) क्रमश: दृढ़ एवं अंतराली संधि

(D) क्रमश: आसंजी एवं दृढ़ संधि

Ans (C) क्रमश: दृढ़ एवं अंतराली संधि


[19] चिकनी एक हृदय पेशियों में, कोशिका संधि को किसके द्वारा प्रस्तुत करते है- [2018]

(A) दृढ संधि

(B) अन्तराली संधि

(C) डेस्मोसोम

(D) जोनुला ओकुलोडेन्स

Ans (B) अन्तराली संधि


[20] श्वसनिकाओं तथा फैलोपी नलिकाओं की भीतरी सतह

पर पाया जाने वाला उपकला ऊतक किस श्रेणी का होता है:

(A) शल्की

(B) घनात्मक

(C) पक्ष्माभी

(D) ग्रंथीय

Ans (C) पक्ष्माभी


[21] आहार नाल की गोब्लेट कोशिकाएं रूपांतरित होती है-

(A) शल्की उपकला कोशिकाओं से

(B) स्तंभाकार उपकला कोशिकाओं से

(C) उपास्थि कोशिकाओं से

(D) संयुक्त उपकला कोशिकाओं से

Ans (A) शल्की उपकला कोशिकाओं से


[22] सूक्ष्मांकुरों के ब्रुश बार्डर वाली घनाकार उपकला पायी जाती है-

(A) आंत्र के आस्तर में

(B) लार ग्रंथि की वाहिका में

(C) वृक्काणु की समीपस्थ संवलित नलिका में

(D) यूस्टेकीयन नलिका में

Ans (C) वृक्काणु की समीपस्थ संवलित नलिका में


[23] निम्नलिखित में से किसमें रक्त आपूर्ति नही होती है ? 

(A) अस्थि

(B) संयोजी ऊतक

(C) उपास्थि

(D) सभी

Ans (C) उपास्थि


[24] एरियोलर संयोजी ऊतक में उपस्थित अधिकांश कोशिकाऐ होती है-

(A) मास्ट कोशिकाऐ

(B) प्लाज्मा कोशिकाऐ

(C) तंतुकोरक

(D) वृहदभक्षकाणु

Ans (C) तंतुकोरक


[25] दो लंबी अस्थियों के सिरे किसके द्वारा जुड़े होते है:-

(A) उपास्थि

(B) स्नायुबंधन

(C) मांसपेशियां

(D) कण्डरा

Ans (B) स्नायुबंधन


[26] यदि तिलचट्टे का सिर हटा दिया जाए तो यह कुछ दिनों तक जीवित रह सकता है क्योंकिः 

(A) तिलचट्टे में तंत्रिका तंत्र नहीं होता।

(B) सिर में तंत्रिका तंत्र का 1/3 भाग होता है जबकि

शेष शरीर के पृष्ठ भाग में होता है।

(C) सिर में तंत्रिका तंत्र का केवल छोटा भाग होता है जबकि शेष शरीर के अधर भाग में स्थित होता है।

(D) तिलचट्टे के अधिग्रसिका गुच्छिका उदर के अधर भाग में स्थित होते हैं।

Ans (C) सिर में तंत्रिका तंत्र का केवल छोटा भाग होता है

जबकि शेष शरीर के अधर भाग में स्थित होता है।


[27] निम्नलिखित में से कौन-से लक्षण नर कॉकरोच की पहचान मादा कॉकरोच से करते हैं? 

(A) गहरे प्रवार आच्छद सहित अग्र पंख

(B) पुच्छ शूक की उपस्थिति

(C) गुदलूम की उपस्थिति

(D) नौवें उदर खंड पर नौका के आकार की उरोस्थि की उपस्थिति

Ans (B) पुच्छ शूक की उपस्थिति


[28] पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना के संबंध में, निम्नलिखित में से

सही कथन कौनसा है, चुनिए ? [2012]

(A) नरों में एक जोड़ी छोटे धागे जैसे गुदा शूक होते हैं।

(B) मध्यांत्र तथा पश्चांत्र के संधि स्थल पर 16 बहुत लम्बी-लम्बी मैलपीगी नलिकाएँ होती हैं।

(C) पृष्ठतः स्थित तंत्रिका तंत्र में खंडशः व्यवस्थित गैंगलिया (गुच्छिकाएँ) होते है तो एक एक जोड़ी

अनुदैर्ध्य संयोजनों द्वारा जुड़े होते है।

(D) भोजन का पीसा जाना केवल मुख-भागों द्वारा ही होता है।

Ans (A) नरों में एक जोड़ी छोटे धागे जैसे गुदा शूक होते हैं।


[29] तिलचट्टे के निम्फ के अंतिम निर्मोचन के पश्चात्

कौन-से बाहरी परिवर्तन दिखाई देने लगते हैं? [2013]

(A) गुदलूम (गनल सर्साई) बन जाते है।

(B) लैबियम बन जाता है।

(C) मैन्डिबल अधिक कठोर हो जाते हैं।

(D) अग्र पंख और पश्च पंख दोनों बन जाते हैं।

Ans (D) अग्र पंख और पश्च पंख दोनों बन जाते हैं।


[30] निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना में नहीं पाया जाता?

(A) देहगुहा के रूप में दीर्णगुहा

(B) N-एसेटिलग्लूकोसऐमीन से निर्मित बाह्यकंकाल

(C) विखंडश: खंडित देह

(D) भ्रूणीय परिवर्धन के दौरान अनिर्धारित और अरीय विदलन

Ans (D) भ्रूणीय परिवर्धन के दौरान अनिर्धारित और अरीय

विदलन


🌟 किसके द्वारा फंसे हुए धूल के कणों को श्वसन पंथ से बाहर

धकेल दिया जाता है- 

(A) पक्ष्माभी उपकला

(B) ग्रंथिल उपकला

(C) शल्की उपकला

(D) संयुक्त उपकला

Ans (A) पक्ष्माभी उपकला


Thanks for visiting 

I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga

Doubt related any question please comment.


Our YouTube Video of these Questions




Post a Comment

0 Comments