कोशिका : जीवन की इकाई | Biology Class 11 chapter 8 Objective Questions | #8 Biology MCQ | NEET 2025

Class 11 Biology Chapter 9 Most Important MCQ  


कोशिका : जीवन की इकाई


[1] सर्वप्रथम जीवित कोशिका को देखने का श्रेय जाता है?

(A) एन्टोनीवान ल्यूवेनहाक

(B) राबर्ट हुक

(C) राबर्ट ब्राउन

(D) जोसेफ प्रीस्टले

Ans (A) एन्टोनीवान ल्यूवेनहाक


[2] सबसे बड़े से प्रारंभ करके सबसे छोटे के क्रम में जीवों के आनुवांशिक पदार्थ के सही क्रम को पहचानिए । [ 2015]

(A) जीनोम, गुणसूत्र, न्यूक्लियोटाइड, जीन

(B) जीनोम, गुणसूत्र, जीन, न्यूक्लियोटाइड

(C) गुणसूत्र, जीनोम, न्यूक्लियोटाइड, जीन

(D) गुणसूत्र, जीन, जीनोम, न्यूक्लियोटाइड

Ans (B) जीनोम, गुणसूत्र, जीन, न्यूक्लियोटाइड


[3] जीवद्रव्यक एक कोशिका है: [2015]

(A) केन्द्रक रहित

(B) विभाजित होती हुई

(C) कोशिका भित्ति रहित 

(D) प्रद्रव्य झिल्ली रहित

Ans (C) कोशिका भित्ति रहित


[4] Prokaryotic (पूर्व केन्द्रकीय) कोशिकाओं के सन्दर्भ में निम्न में से क्या सत्य है?

(A) कुछ झिल्लीयुक्त कोशिकांगों की उपस्थिति

(B) हिस्टोन की अनुपस्थिति

(C) केन्द्रिका की उपस्थिति

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (B) हिस्टोन की अनुपस्थिति


[5] Assertion:- Virchow ने स्लाइडेन एवं श्वान के कोशिका सिद्धान्त में 1855 में संशोधन किया ।

Reason:- कोशिका सिद्धान्त हमें यह बताता है कि नई कोशिकाओं का निर्माण पूर्वस्थित कोशिकाओं से होता है।

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।

Ans (B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।


[6] कोशिका झिल्ली चयनात्मक परागम्य होती है। इसका अर्थ यह है कि

(A) सभी पदार्थों को पार होने देती है।

(B) केवल जल को पार होने देती है।

(C) केवल निश्चित पदार्थों को पार होने देती है।

(D) केवल आयन्स को पार होने देती है ।

Ans (C) केवल निश्चित पदार्थों को पार होने देती है।


[7] अंतर्विष्ट कार्यों के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? [2020]

(A) ये खाद्य कणों के अंतर्ग्रहण में शामिल होते हैं

(B) ये कोशिकाद्रव्य में स्वतंत्र रूप में होते हैं।

(C) ये कोशिकाद्रव्य में निहित पदार्थ को व्यक्त करते हैं।

(D) ये किसी झिल्ली से घिरे नहीं होते ।

Ans (A) ये खाद्य कणों के अंतर्ग्रहण में शामिल होते हैं


[8] Assertion:– कोशिका बाह्य वातावरण के संपर्क में नहीं रह पाती है।

Reason:- जीवद्रव्य झिल्ली अवर्णात्मक होती है।

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion और Reason दोनों असत्य हैं।

Ans (D) Assertion और Reason दोनों असत्य हैं।


[9] किसमें कोशिका भित्ति का अभाव होता है? [2015]

(A) फ्युनेरिया

(B) नॉस्टाक

(C) माइकोप्लाज्मा

(D) एस्परजिलस

Ans (C) माइकोप्लाज्मा


[10] Assertion:- पूर्व केन्द्रकीय कोशिकाओं में कोशिका झिल्ली के अन्तर्वलन से मीसोसोम बनते हैं।

Reason:- कोशिका झिल्ली प्रोटीन और लिपिड की बनी होती हैं।

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।

Ans (B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।


[11] निम्नलिखित में से कौन सी संरचना प्राक्केन्द्रकी कोशिका में नहीं पायी जाती है?

(A) राइबोसोम

(B) प्लाज्मा कला

(C) मध्यकाय (Mesosome)

(D) केन्द्रक आवरण

Ans (D) केन्द्रक आवरण


[12] जीवाणुओं की सतह में पाये जाने वाले रोम (फिम्ब्री) का कार्य है-

(A) आधार से चिपकाने एवं गति में सहायता करना ।

(B) संयुग्मन एवं आधार से चिपकाने में सहायता करना

(C) केवल संयुग्मन में

(D) (i) व (ii) दोनों में

Ans (B) संयुग्मन एवं आधार से चिपकाने में सहायता करना


[13] जीवाणुओं में सूत्रकणिका का कार्य कौन निभाता है ?

(A) केन्द्रकाभ

(B) कोशिका भित्ति

(C) राइबोसोम

(D) मध्यकाय(Mesosome)

Ans (D) मध्यकाय(Mesosome)


[14] अंत: झिल्लिका तंत्र(Endomembrane system) में कौन से कोशिकांग सम्मिलित होते हैं?

(A) गॉल्जी सम्मिश्र, अंतर्द्रव्यी जालिका, सूत्रकणिका एवं लयनकाय

(B) अंतर्द्रव्यी जालिका, सूत्रकणिका, राइबोसोम एवं लयनकाय

(C) अंतर्द्रव्यी जालिका, गॉल्जी सम्मिश्र, लयनकाय एवं रसधानी

(D) गॉल्जी सम्मिश्र, सूत्रकणिका, राइबोसोम एवं लयनकाय

Ans (C) अंतर्द्रव्यी जालिका, गॉल्जी सम्मिश्र, लयनकाय एवं रसधानी


[15] रफ एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम (RER) में निम्नलिखित में से कौन-सी घटना नहीं होती?

(A) संकेत पेप्टाइड का विदलन

(B) प्रोटीन का ग्लाइकोसिलेशन

(C) प्रोटीन का वलन

(D) फॉस्फोलिपिड संश्लेषण

Ans (D) फॉस्फोलिपिड संश्लेषण


[16] Assertion:–गाल्जीकाय में संवेष्टित द्रव्य अन्तःप्रद्रव्यी जालिका से पुटिका के रूप में गाल्जीकाय के सिस सिरे से परिपक्वन सतह की ओर गति करते हैं।

Reason:- गाल्जीकाय ग्लाइको प्रोटीन एवं ग्लाइको लिपिड निर्माण के प्रमुख स्थल है ।

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।

Ans (B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।


[17] सुकेन्द्रकी कोशिकाओं में ग्लाइकोप्रोटीन और ग्लाइकोलिपिड के निर्माण का मुख्य स्थल कौन सा है ?

(A) पेरोक्सीसोम

(B) पालीसोम

(C) गाल्जीकाय

(D) अंतर्द्रव्यी जालिका

Ans (C) गाल्जीकाय


[18] निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? [2019] 

(A) लयनकायों में बहुत से जल अपघटकीय एंजाइम होते हैं।

(B) लयनकायों के जल अपघटकीय एंजाइम अम्लीय pH में क्रियाशील होते हैं।

(C) लयनकाय झिल्ली से घिरी हुई संरचनायें हैं।

(D) लयनकाय अन्तर्द्रव्यी जालिका में समवेष्टन प्रक्रिया द्वारा बनते हैं।

Ans (D) लयनकाय अन्तर्द्रव्यी जालिका में समवेष्टन प्रक्रिया द्वारा बनते हैं।


[19] कार्बन स्वांगीकरण निम्न में से कहां होता है।

(A) हरितलवक की पीठिका(stroma)

(B) माइटोकाण्ड्रिया के मैट्रिक्स

(C) ग्रेना में

(D) पूरी कोशिका में

Ans (A) हरितलवक की पीठिका(stroma)


[20] हरितलवक की अन्तः झिल्ली से घिरा हुआ भाग निम्न में से क्या कहलाता है।

(A) थाइलेकाइड

(B) पीठिका(Stroma)

(C) ग्रेना

(D) अवकाशिका

Ans (B) पीठिका(Stroma)


[21] Assertion– तारककाय में दो तारककेन्द्र होते हैं जो एकदू सरे के लम्बवत स्थित होते हैं।

Reason:- तारक केन्द्र समान दूरी पर स्थित नौ परिधीय ट्युबुलिन सूत्रों से बने होते हैं।

(A) Assertion और Reason दोनों सही हैं और Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण देता है ।

(B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।

(C) Assertion सही है किन्तु Reason गलत है।

(D) Assertion गलत है किन्तु Reason सही है ।

Ans (B) Assertion और Reason दोनों सही हैं किन्तु Reason, Assertion का सही स्पष्टीकरण नहीं देता है।


[22] माइटोकॉन्ड्रिया और क्लोरोप्लास्ट (हरितलवक) हैं:

(A) अर्धस्वायत्त (semi-autonomous) अंगक हैं।

(B) पूर्ववर्ती अंगकों के विभाजन से बनते हैं और उनमें DNA होता है, लेकिन प्रोटीन - संश्लेषी प्रणाली का अभाव होता है । 

निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा सही है?

(A) (A) और (B) दोनों सही हैं।

(B) (B) सही है लेकिन (A) गलत हैं।

(C) (A) सही है लेकिन (B) गलत है।

(D) (A) और (B) दोनों ही गलत हैं।

Ans (C) (A) सही है लेकिन (B) गलत है।


[23] एक उपमध्यकेन्द्री गुणसूत्र की छोटी एवं बड़ी भुजाओं को कहते हैं:

(A) क्रमश: s - भुजा एवं t- भुजा

(B) क्रमश: p-भुजा एवं q-भुजा

(C) क्रमश: q-भुजा एवं p-भुजा

(D) क्रमश: m-भुजा एवं n-भुजा

Ans (B) क्रमश: p-भुजा एवं q-भुजा


[24] निम्न में से सत्य कथन की पहचान कीजिए -

(A) सभी अन्तःप्रद्रव्यी जालिकाओं में राइबोसोम के कण

चिपके रहते हैं।

(B) चिकनी अन्तः प्रद्रव्यी जालिका प्रोटीन संश्लेषण जबकि खुरदुरी अन्तः प्रद्रव्यी जालिका लिपिड संश्लेषण में सहभागिता दर्शाती है।

(C) स्टेरॉयडल हार्मोन चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका द्वारा निर्मित होते हैं।

(D) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका सिस्टर्नी पुटिका और नलिकाओं से बनी होती है जिन्हें पौधों में डिक्टियोसोम कहा जाता है।

Ans (C) स्टेरॉयडल हार्मोन चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका द्वारा निर्मित होते हैं।


[25] पादप कोशिका भित्ति बनी होती है?

(A) लिग्निन + हेमीसेलुलोज + पेक्टीन + लिपिड

(B) लिपिड + प्रोटीन + हेमीसेलुलोज + पेक्टीन

(C) प्रोटीन + हेमीसेलुलोज + पेक्टीन + सेलुलोज

(D) लिग्निन + हेमीसेलुलोज + ट्यूबुलीन + सेलुलोज

Ans (C) प्रोटीन + हेमीसेलुलोज + पेक्टीन + सेलुलोज


[26] निम्नलिखित में कौन सी एक संरचना है जो दो संलग्न कोशिकाओं के बीच प्रभावी परिवहन मार्ग का कार्य करती है।

(A) प्लाज्मालेमा

(B) प्लाज्मोडेस्मेटा

(C) प्लास्टोक्यूनोन्स 

(D) एंडोप्लाज्मिक रेटीकुलम

Ans (B) प्लाज्मोडेस्मेटा


[27] मध्य पटलिका (Middle lamella) किसके द्वारा बनी होती है।

(A) सैल्युलोज

(B) सुबेरिन

(C) कैल्शियम मैग्नीशियम पेक्टेट

(D) लिग्निन

Ans (C) कैल्शियम मैग्नीशियम पेक्टेट 


[28] 80’s' राइबोसोम निम्न में से किन उपइकाईयों से बना होता है-

(A) 50's, 30’s

(B) 60's, 40’s

(C) 60's, 30's

(D) (i) व (iii) किसी से भी

Ans (B) 60's, 40’s


[29] जब गुणसूत्रबिंदु, गुणसूत्र की दो बराबर भुजाओं के मध्य में स्थित होता है, तब यह क्या कहलाता है ? [2021]

(A) अग्रबिंदुक

(B) मध्यकेन्द्री

(C) अंतकेन्द्री

(D) उपमध्यकेन्द्री

Ans (B) मध्यकेन्द्री


[30] निम्न कोशिकांगकों के युग्म में किस में DNA नहीं होता?

(A) सूत्रकणिका एवं लयनकाय

(B) क्लोरोप्लास्ट एवं रसधानियाँ

(C) लयनकाय एवं रसधानियाँ

(D) केन्द्रक आवरण एवं सूत्रकणिका

Ans (C) लयनकाय एवं रसधानियाँ


🌟 निम्नांकित किसकी अनुपस्थिति से पादप कोशिका जंतु कोशिका से भिन्न है?

(A) माइटोकॉण्ड्यिा

(B) राइबोसोम्स

(C) सेंट्रिओल

(D) आंतरद्रव्यजालिका

Ans (C) सेंट्रिओल


Thanks for visiting 

I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga

Doubt related any question please comment.


Our YouTube Video of these Questions





Post a Comment

0 Comments