Class 11 Biology chapter 2 Objective Questions
Pdf 🔗 Niche Hain
जीव जगत का वर्गीकरण
[1] व्हीकेटर(Whitaker) ने प्रस्तावित किया:
(A) द्वि जगत वर्गीकरण को
(B) चार जगत वर्गीकरण को
(C) पांच जगत वर्गीकरण को
(D) तीन डोमिअन्स वर्गीकरण को
Ans (C) पांच जगत वर्गीकरण को
[2] जीवित जीवों का पांच जगत में वर्गीकरण आधारित है:
(A) कोशिका संरचना की जटिलता पर
(B) जीव शरीर की जटिलता पर
(C) पोषण के प्रकार पर
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
[3] अगर पांच जगत वर्गीकरण प्रयुक्त किया जाये तो आर्किया तथा नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु सम्मिलित किये जाते हैं:
(A) Plantae
(B) Protista
(C) Fungi
(D) Monera
Ans (D) Monera
[4] ऐसे जीव जो अपचयीत अकार्बनिक पदार्थो के आक्सीकरण से ऊर्जा प्राप्त करते हैं कहलाते हैं:
(A) प्रकाश स्वपोषी
(B) रसायन स्वपोषी
(C) मृतोपजीवी
(D) शमल विषमपोषी
Ans (B) रसायन स्वपोषी
[5] प्रोकेरियोटस में जनन की सबसे सामान्य विधि है:
(A) मुकुलन
(B) द्विखंडन
(C) पारक्रमण
(D) संयुग्मन
Ans (B) द्विखंडन
[6] निम्न में से कौनसा प्रोकेरियोट्स का लक्षण नहीं हैः
(A) सुविकसित केन्द्रक की अनुपस्थिति
(B) 70s राइबोसोम की उपस्थिति
(C) E.R की उपस्थिति
(D) प्लाज्मा झिल्ली कीत उपस्थिति
Ans (C) E.R की उपस्थिति
[7] सबसे छोटी प्रोकेरियोटिक कोशिका है:
(A) Mycoplasma
(B) Bacteria
(C) Cyanobacteria
(D) Bacillus
Ans (A) Mycoplasma
[8] वास्तविक लैंगिक जनन अनुपस्थित होता है:
(A) पीत हरित शैवालों में
(B) लाल शैवालों में
(C) हरित शैवालों में
(D) नील हरित शैवालों में
Ans (D) नील हरित शैवालों में
[9] कौन प्रकाश की ऊर्जा का उपयोग ATP संश्लेषण मे कर सकते हैं:
(A) Slime molds
(B) Cephaleuros
(C) Halophiles
(D) Thermoacidophils
Ans (C) Halophiles
[10] सहजीवी प्रोकेरियोटिक जीव जो वातावरण की N2 का स्थिरीकरण करता है:
(A) Spirogyra
(B) Anabaena
(C) Cladophora
(D) Slime-mould
Ans (B) Anabaena
[11] जीवाणु की कोशिका - झिल्ली बनी होती है:
(A) सेलुलोस + लिपिड
(B) काइटीन
(C) लिपिड + प्रोटीन
(D) प्रोटीन + सेलुलोस
Ans (C) लिपिड + प्रोटीन
[12] मृदा की उर्वरकता बढ़ाई जाती है:
(A) नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु द्वारा
(B) विनाइट्रीकारी जीवाणु द्वारा
(C) प्लाज्मा लेमा द्वारा
(D) कोशिका झिल्ली द्वारा
Ans (A) नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु द्वारा
[13] एक मुक्त जीवी वायुवीय जीवाणु जो स्वतन्त्र रूप से नाइट्रोजन स्थिरीकरण करता है:
(A) एजोटोबैक्टर
(B) राइजोबियम
(C) क्लास्ट्रिडीयम बोटूलिनम
(D) स्ट्रेप्टोमाइसीज
Ans (A) एजोटोबैक्टर
[14] एक जीवाणु से दूसरे जीवाणु में आनुवांशिक पदार्थ का सीधा स्नानान्तरण कौनसी क्रिया में होता है:
(A) संयुग्मन
(B) पारक्रमण
(C) रूपान्तरण
(D) लयजनकता
Ans (A) संयुग्मन
[15] नील हरित शैवालों का प्रकाश-संश्लेषण होता है:
(A) ऑक्सीजेनिक
(B) नॉन ऑक्सीजेनिक
(C) ऑक्सीजेनिक तथा नॉन ऑक्सीजेनिक दोनों प्रकार का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) ऑक्सीजेनिक
[16] किस जगत के सजीव जन्तुओं की तरह भोजन ग्रहण करते है तथा पादपों की तरह प्रकाश संश्लेषण करते हैं:
(A) मोनेरा
(B) प्रोटिस्टा
(C) माइकोटा
(D) ऐनिमेलियां
Ans (B) प्रोटिस्टा
[17] पांच जगत प्रणाली के अनुसार एक कोशकीय शैवाल जैसे डाईनोफ्लेजिलेट, डायटम तथा यूग्लीना को कौनसे जगत से सम्मिलित किया जाता है:
(A) Monera
(B) Protista
(C) Plantae
(D) Animalia
Ans (B) Protista
[18] ‘Red tides' का निर्माण कौन करता है:
(A) लाल शैवाल
(B) डायनोफ्लेजिलेट
(C) डायटम
(D) भूरी शैवाल
Ans (B) डायनोफ्लेजिलेट
[19] प्रकाश संश्लेषी प्रोटिस्ट मुख्यतया होते हैं:
(A) बहुकोशिकीय, प्रोकेरियोट, प्रकाश संश्लेषी
(B) एक कोशिकीय, प्रोकेरियोट, प्रकाश संश्लेषी
(C) एककोशिकीय, यूकेरियोट, प्रकाश संश्लेषी
(D) बहुकोशिकीय, यूकेरियोटिक प्रकाश संश्लेषी
Ans (C) एककोशिकीय, यूकेरियोट, प्रकाश संश्लेषी
[20] डायटम का कवच किसका बना होता है:
(A) Silica
(B) Calcium carbonate
(C) Keratin
(D) Calcium oxalate
Ans (A) Silica
[21] कवकों की कोशिका - भित्ति किसकी बनी होती है:
(A) काइटिन की
(B) सैल्युलोज की
(C) म्यूकोपेप्टाइड की
(D) स्यूडोम्यूरीन की
Ans (A) काइटिन की
[22] बेसिडियोमाईसिटिज वर्ग में सम्मिलित है:
(A) रतुआ (Rust)
(B) कंदुआ (Smut)
(C) छत्रक (Mushrooms)
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
[23] न्यूरोस्पोरा(Neurospora) जिसको पादप जगत का ड्रोसोफिला कहा जाता है, किस वर्ग का सदस्य है:
(A) फाईकोमाईसिटिज
(B) एस्कोमाईसिटिज
(C) बेसिडियोमाईसिटिज
(D) ड्यूटेरोमाईसिटिज
Ans (B) एस्कोमाईसिटिज
[24] लैंगिक जनन नहीं पाया जाता है:
(A) Phycomycetes
(B) Deuteromycetes
(C) Ascomycetes
(D) Basidiomycetes
Ans (B) Deuteromycetes
[25] निम्न में से किस लक्षण के कारण कवक जन्तुओं से समानता रखती है:
(A) परपोषित पोषण
(B) संचित भोजन का प्रकार
(C) काईटिन की उपस्थिति
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
[26] कवक में हाइफी का गुच्छा जाना जाता है:
(A) थैलस
(B) चूषकांग
(C) माइसीलियम
(D) कार्पोगोनियम
Ans (C) माइसीलियम
[27] पादप समूह जो पोषण की विषमपोषी विधि दर्शाता है:
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) टेरिडोफाइट्स
Ans (B) कवक
[28] एस्कोमाइसीटीज वर्ग का मुख्य चारित्रिक लक्षण है:
(A) बीजाणुओं का निर्माण
(B) कवक तन्तु
(C) एस्कोस्पोर्स का निर्माण
(D) चल बीजाणुओं का निर्माण
Ans (C) एस्कोस्पोर्स का निर्माण
[29] तंबाकू किर्मीर-विषाणु (TMV) में आनुवंशिक सामग्री होती है:
(A) ss DNA
(B) ss RNA
(C) ds RNA
(D) ds DNA
Ans (B) ss RNA
[30] विषाणु का प्रोटीन आवरण ..............कहलाता है, जो उपइकाईयों ............. से मिलकर बना होता है:
(A) Capsomere, Capsid
(B) Pepleomere, Capsid
(C) Capsid, Pepleomere
(D) Capsid, Capsomere
Ans (D) Capsid, Capsomere
👉मनुष्य का सामान्य कवक रोग है:
(A) कोलेरा
(B) टाइफोइड
(C) प्लेग
(D) रिंग वर्म
Ans (D) रिंग वर्म
- I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga
- Doubt related any question please comment.
Our YouTube Video of these Questions
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know