जनन स्वास्थ्य | Class 12 Biology chapter 4 Objective Questions | MCQ Quiz | Board | NEET 2024

 Class 12 Biology MCQ chapter 4 for Hindi medium 



जनन स्वास्थ्य (REPRODUCTIVE HEALTH)


[1] परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया-

(A) 1920

(B) 1930

(C) 1950

(D) 1951

Ans (D) 1951


[2] निम्नलिखित में कौन यौन संचारित रोग है? 


(A) टायफायड

(B) हैजा

(C) मलेरिया 

(D) सिफिलिस 

Ans (D) सिफिलिस


[3] जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है? 


(A) आय में कमी

(B) खनिज पदार्थ की कमी

(C) जमीन में कमी

(D) इनमें से सभी

Ans (D) इनमें से सभी


[4] लिंग जाँच के कौन-सी विधि का सबसे अधिक दुरुपयोग कियाजाता है?


(A) Clotting test

(B) अमनियोसेंटेसिस 

(C) इरिथ्रोब्लास्टोसिस

(D) एंजीओग्राम

Ans (B) अमनियोसेंटेसिस


[5] निम्नलिखित में से कौन-सी जन्म नियंत्रण की प्राकृतिक विधि नहीं है ?


(A) बाह्य स्खलन

(B) आवधिक संयम

(C) वासेक्टोमी

(D) स्तनपान अनार्तव

Ans (C) वासेक्टोमी


[6] कॉपर-टी रोकता है –


(A) निषेचन को

(B) अण्डजनन को

(C) यूटेरस की दीवारों पर इम्बियों के बनने को

(D) रिप्रोडक्टिव डक्ट में रुकावट को

Ans (B) अण्डजनन को


[7] मानव द्वारा कौन-सी सबसे बड़ी कठिनता का सामना किया जा रहा है ?


(A) जनसंख्या विस्फोट

(B) ओजोन परत का क्षरण

(C) प्राकृतिक स्रोतों का क्षरण

(D) मृदा अपरदन

Ans (A) जनसंख्या विस्फोट


[8] निम्नलिखित में से कौन-सी गर्भ-निरोध की कृत्रिम विधियाँ नहीं है


(A) निरोध (कंडोम)

(B) नसबंदी

(C) स्तनपान अनार्तव (लैक्टेशनल एमेनोरिया)

(D) कॉपर-टी

Ans (C) स्तनपान अनार्तव (लैक्टेशनल एमेनोरिया)


[9] विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?


(A) 11 May

(B) 11 June

(C) 11 July

(D) 11 August

Ans (C) 11 July


[10] जनन स्वास्थ्य के लिए क्या सावधानी की जरूरत है?


(A) गर्भपात

(B) यौन संचारित रोग से बचाव

(C) गर्भवती का समुचित देखभाल

(D) इनमें से सभी

Ans (D) इनमें से सभी


[11] केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा कौन-सी गर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है?


(A) माला-D

(B) संयुक्त गोली

(C) सहेली

(D) निरोध

Ans (C) सहेली


[12] वर्तमान समय में भारत में गर्भनिरोध की सर्वाधिक मान्य विधि है


(A) ट्यूबेक्टॉमी

(B) डायफ्राम्स

(C) अन्तःगर्भाशयी युक्तियाँ

(D) सर्वाइकल कैप

Ans (C) अन्तःगर्भाशयी युक्तियाँ


[13] निम्न में से कौन एक औषधिरहित इन्द्रायूटेराइन डिवाइस (युक्ति) है ?


(a) Cut

(b) Cu7

(c) लिप्पेस लूप

(d) LNG-20

Ans (c) लिप्पेस लूप


[14] गर्भनिरोधक पुटिका में प्रोजेस्ट्रॉन –


(A) अण्डोत्सर्ग को रोकता है

(B) इस्ट्रोजन का दमन करता है

(C) युग्मनज के एण्डोमीट्रियम में व्यवस्थित होने को रोकता है

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (A) अण्डोत्सर्ग को रोकता है


[15] जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है –


(A) केलोग्राफी

(B) मनो जीवविज्ञान

(C) बायोग्राफी

(D) डेमोग्राफी

Ans (D) डेमोग्राफी


[16] ‘सहेली’ जो कि मादा गर्भनिरोधक पुटिका (गोली) है, प्रयोग की जाती है ?


(A) मासिक

(B) रोजाना

(C) साप्ताहिक

(D) तिमाही 

Ans (B) साप्ताहिक


[17] जनसंख्या अधिक होने से –


(A) प्रति व्यक्ति आयु कम हो जाएगी

(B) प्रति व्यक्ति आयु ज्यादा हो जाएगी

(C) जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा

(D) उपर्युक्त में से सभी

Ans (D) उपर्युक्त में से सभी


[18] उच्च मत्यु दर के कारण जनसंख्या में तीव्र ह्रास कहलाता है


(A) जनसंख्या घनत्व

(B) जनसंख्या अवनपन

(C) जनसंख्या विस्फोट

(D) इनमें सभी

Ans (B) जनसंख्या अवनपन


[19] भारत में प्रथम जनगणना प्रारंभ हुई –


(A) 1851 में

(B) 1881 में

(C) 1921 में

(D) 1951 में

Ans (B) 1881 में


[20] निम्न में से कौन विषाणु जनित रोग है?


(A) फ्लू

(B) पोलियो

(C) एड्स

(D) इनमें से सभी

Ans (D) इनमें से सभी


[21] AIDS के फैलने की सामान्य विधियाँ हैं -


(a) लैंगिक संभोग

(b) रक्तादान

(c) प्लेसेन्टल ट्रान्सफर

(d) उपरोक्त सभी।

Answer - D


[22] महिलाओं द्वारा खाई जाने वाली गर्भ-निरोधक गोलियों में कौन-सा हार्मोन होता है?


(A) प्रोजेस्टोजन

(B) टेस्टोस्टेरॉन

(C) थायरॉक्सीन

(D) इन्सुलिन

Ans (A) प्रोजेस्टोजन


[23] विश्व AIDS दिवस मनाया जाता है -


(a) 21 दिसम्बर

(b) 1 दिसम्बर

(c) 1 नवम्बर

(d) 11 जून 

Ans (b) 1 दिसम्बर


[24] RU-486 दवा प्रयोग की जाती है :


(A) गर्भनिरोधन में

(B) गर्भपात कारक के रूप में

(C) एम्नियोसेन्टेसिस में

(D) म्यूटाजन के रूप में

Ans (B) गर्भपात कारक के रूप में


[25] जन्म नियंत्रण की सर्वाधिक उपयुक्त विधि है -


(A) गर्भपात

(b) मुखीय गोलियाँ

(C) वीर्यसेचन

(D) बंध्याकरण

Ans (D) बंध्याकरण


[26] परखनली शिशु के संबंध में सत्य है :


(A) मादा के जननांग में निषेचन तथा परखनली में वृद्धि

(B) जन्मपूर्व शिशु को इन्क्यूवेटर में रखना

(C) जननांगों से बाहर निषेचन तथा गर्भाशय में परिवर्धन

(D) निषेचन तथा परिवर्धन गर्भाशय के बाहर

Ans (C) जननांगों से बाहर निषेचन तथा गर्भाशय में परिवर्धन


[27] प्रथम मानव जनसंख्या विस्फोट का कारण क्या हैं?


(A) कृषि

(B) औद्योगिकीकरण

(C) तकनीक

(D) सभ्यता में परिवर्तन

Ans (A) कृषि


[28] ऑस्ट्रेलियन एंडीजेन जाँच द्वारा किस बीमारी का पता लगाया जाता हैं?


(A) AIDS

(B) हिपेटाइटिस बी

(C) Genital warts

(D) Chancroid

Ans (B) हिपेटाइटिस बी


[29] निम्न में से कौन एक आदर्श गर्भ निरोधक का लक्षण नहीं है ?


(a) उपयोग सुलभ

(b) अनुत्क्रमणीय

(c) आसानी से उपलब्ध

(d) कम दुष्प्रभाव

Ans (b) अनुत्क्रमणीय


[30] मानव जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सीय विधि द्वारा वृषणों का हटाया जाना कहलाता है –


(A) एम्निओसेन्टेसिस

(B) टयूबेक्टोमी

(C) लेप्रोस्कोपी

(D) वासेक्टोमी

Ans (D) वासेक्टोमी


👉 महिलाओं में शल्यक्रिया द्वारा बांध्यकरण प्रक्रिया को कहते हैं :


(A) नलिका उच्छेदन

(B) शुक्रवाहक उच्छेदन

(C) प्रत्यारोपण

(D) रोधक

Ans (A) नलिका उच्छेदन


DOWNLOAD PDF 


Thanks for visiting 

  • I hope, ye Questions aapke liye helpful hua hoga
  • Doubt related any question please comment.


Our YouTube Video of these Questions

Post a Comment

0 Comments